Random Posts

Monday, 7 March 2016

प्रवेश पत्र के लिए पसीना बहाया

एजुकेशन विजय, धमतरी 7 मार्च। प्रवेश पत्र लेने कालेज में दो अलग-अलग काउंटर बनाये गये है। लेकिन छात्राओं के काउंटर में भी छात्रो के कब्जा होने एवं भीड़ अधिक होने से प्रवेश पत्र लेने खूब पसीना बहाना पड़ रहा है। इस तरह अव्यावस्था के बीच प्रवेश पत्र होने से छात्राओं में काफी रोष देखने को मिला।
गौरतलब है कि दस मार्च से महाविद्यालयीन परीक्षा शुरु हो रही है। प्रवेश पत्र के बिना परीक्षार्थी परीक्षा में नही बैठ सकता। इसलिए प्रवेश पत्र निहायत जरुरी है। इसे ध्यान में रखकर पीजी कालेज में रविवार को प्रवेश पत्र वितरण किया जा रहा हैं। प्रवेश पत्र लेने पहुंची ममता सिन्हा, कविता साहू, पदमनी यादव, आदि छात्राओं ने बताया कि पीजी कालेज में इस बार परीक्षार्थी अधिक है। इसमें अमहाविद्यालयीन परीक्षार्थी भी शामिल हैं। इसका प्रवेश पत्र वितरण रविवार को किया जा रहा है। सुबह ग्यारह बजे से आई है दोपहर दो बजने को है। अभी तक कतार में खड़ी है लेकिन नंबर नही आया है। इसकी पहली वजह मात्र दो काउंटर हैं। इसमें भी छात्राओं के काउंटर में भी छात्र कब्जा जमा लिये हैं। भीड़ अधिक होने पर काउंटर में छात्र छात्राएं एक साथ प्रवेश पत्र लेने मशक्कत कर रहे थे। इससे छात्राओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इसे लेकर उन्होने काउंटर बढ़ाने एवं व्यावस्था सुधारने की मांग कालेज प्रशासन से की है। पिछले वर्ष करीब आठ हजार परीक्षार्थी पीजी कालेज में शामिल हुए थे। इस बार यह बढक़र दस हजार एक सौ चौहत्तर हो गई है। इसकी तैयारी में कालेज प्रशासन जोर शोर से जुटा हुआ है।

0 comments:

Post a Comment