Random Posts

Monday 7 March 2016

तकनीकी शिक्षा बोर्ड के दो वर्षीय कोर्स समकक्ष

एजुकेशन विजय, चंडीगढ़, 04 मार्च। हरियाणा के शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने बताया कि भविष्य में हरियाणा तकनीकी शिक्षा बोर्ड से किए जाने वाले दो वर्षीय कोर्स हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी के दस जमा दो कोर्स के समकक्ष माना जाएगा। श्री शर्मा ने बताया कि इस संबंध में प्रदेश सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है। उन्होंने बताया कि अंडर-ग्रेजूएट कोर्सों में जहां शैक्षणिक योग्यता हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी से दस जमा दो पास होना अनिवार्य होता है, वहां अब भविष्य में ऐसे कोर्स में प्रवेश लेने के इच्छुक विद्यार्थी अगर हरियाणा राज्य तकनीकी शिक्षा बोर्ड,पंचकुला से संबंद्ध किसी संस्था से दो वर्षीय कोर्स पास हैं तो वे भी आवेदन करने के योग्य होंगे। उन्होंने बताया कि सरकार ने यह निर्णय लेने से पहले हरियाणा तकनीकी शिक्षा बोर्ड से किए जाने वाले दो वर्षीय कोर्सों का विस्तार से अध्ययन किया और फिर मूल्यांकन किया।

0 comments:

Post a Comment