Random Posts

Tuesday, 8 March 2016

महिला दिवस के अवसर पर एक दिवसीय अवेयरनेस जनरेशन प्रोग्राम का आयोजन

एजुकेशन विजय, चंडीगढ़, 08 मार्च। भक्त फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय में मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एक दिवसीय अवेयरनेस जनरेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन विश्वविदयालय के सामाजिक कार्य विभाग व नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में किया गया।कार्यकर्म में मुख्य अतिथि के रूप में सोनीपत की डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ़ पुलिस भारती डबास ने शिरकत की। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर छात्राओं व विश्वविदयालय द्वारा गोद लिए गए पांचो गाँव की महिलाओं के लिए आयोजित इस जागरूकताकार्यकर्म में बोलते हुए भारती डबास ने कहा कि महिलाओं में पुरुषों से ज्यादा शक्ति होती है। उन्होंने कहा कि महिलायें अपार शक्तिशाली होती है देवी स्वरूपा होती है, भारती डबास ने कहा कि महिला घर व बहार दोनों जगह संभाल सकती है जबकि पुरुष घर नहीं संभाल सकते, श्रीमती डबास ने कहा कि महिलाओ को और भी अधिक मजबूत होने की जरूरत है उन्होंने छात्राओं से अपील करते हुए कहा कि पढाई के साथ साथ कोई खेल भी खेलें। क्योकि खेलों से आत्मविस्वास व शारीरिक मजबूती आती है. उन्होंने कहा कि गलत चीजों को सहन करना भी अपराध है, हमे अपने आस- पास भी किसी गलत काम को नहीं होने देने चाहिए। भारती डबास ने कहा महिलायें बदनामी के डर से पुलिस से कुछ कहने से डरती है लेकिन बदनामी गलत काम करने वाले की होती है नाकि रोकने वाले की। उन्होंने कहा कि सफलता हमे अपनी मेहनत के बूते पर हासिल करनी पड़ती है , माँ - बाप हमें सुविधा दे सकते लेकिन मेहनत हमे ही करनी होती है। भारती डबास ने बताया कि पुलिस द्वारा बनाये गए आत्म रक्षा के लिए दायित्व-एप्प को महिला विश्वविदयालय कि 500 छात्राओं ने डाउनलोड किया है।
इस अवसर पर बोलते हुए बेटी बचाओ - बेटी पढ़ाओ के सोनीपत के ब्रांड एम्बेस्डर आर्यन ने कहा कि उनका प्रयास महिलाओं को मानसिक व शारीरिक रूप से मजबूत करना है, उन्होंने कहा कि जहाँ नारी का सत्कार नहीं होता वहां कभी भी उन्नति नहीं हो सकती, उन्होंने छात्राओं को आत्म रक्षा के गुर सीखते हुए कहा कि महिला जब तक स्वयं सशकत नहीं होंगी तब तक उनमे आत्मविश्वास नहीं आता। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विवि में एन एस एस को-ऑर्डिनेटर डॉ सुषमा जोशी की अगुवाई में एक महिला जागरूकता रैली भी निकली गयी। इस अवसरपर प्रो अमर सिंह , डॉ सुमन दलाल , डॉ सुमित्रा , डॉ मंजू पंवार ,डॉ सरला और डॉ मोनिका भी मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment