Random Posts

Tuesday, 8 March 2016

गणित की समझ विकसित करने में दैनिक जीवन के उदाहरण कारगर - संजय सिन्हा

एजुकेशन विजय, इलाहाबाद, 07 मार्च । गणित की समझ विकसित करने के लिए आवश्यक है कि अध्यापक, अध्यापन के समय बच्चों को दैनिक जीवन सम्बन्धी उदाहरणों के माध्यम से विभिन्न विषयों की अवधारणा को स्पष्ट करे। गणित को जीवन से सम्बन्धित उदाहरणों से जोड़ने से न केवल बच्चों की समझ में स्पष्टता होती है, बल्कि बच्चों में गणित के प्रति रूचि में भी विस्तार होता है। उक्त विचार राज्य शैक्षिक प्रबन्धन एवं प्रशिक्षण संस्थान (सीमैट) के निदेशक संजय सिन्हा ने कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालयों के गणित शिक्षक-शिक्षिकाओं के चार दिवसीय प्रशिक्षण के प्रथम चक्र के समापन अवसर पर व्यक्त किया।
श्री सिन्हा ने प्रतिभागियों से प्रशिक्षण के विषय में अनेक जानकारियां प्राप्त की, जिसमें प्रतिभागियों ने बताया कि इस प्रशिक्षण के उपरान्त उन्हें अनेक विषयों को बच्चों को समझाने की कई नवीन विधाओं का पता चला जिसका निश्चित लाभ कक्षा-कक्ष में बच्चों को प्राप्त होगा। डा. अमित खन्ना, विभागाध्यक्ष ने बताया कि प्रशिक्षण से सम्बन्धित साहित्य के विकास में केयर इण्डिया की प्रंशसनीय भूमिका रही है। कहा कि इस प्रशिक्षण के माध्यम से पूरे प्रदेश में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में पढ़ने वाली बालिकाओं में ने केवल गणित की अच्छी समझ विकसित होगी अपितु वे अपने जीवन में गणित के माध्यम से भविष्य निर्माण में भी सफल हो सकती है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रदेश के सभी 746 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों के शिक्षकों को सम्मिलित किया जायेगा। समापन कार्यक्रम का संचालन प्रभात कुमार मिश्रा, प्रवक्ता सीमैट ने किया एवं अन्त में पवन सावन्त, प्रवक्ता, सीमैट ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

0 comments:

Post a Comment