एजुकेशन विजय,कूचबिहार, ०९ मार्च चुनाव को देखते हुये कूचबिहार के पंचानन वर्मा विश्वविद्यालय के अंतर्गत कॉलेजों में परीक्षा की तिथी आगे ब‹ढने की सम्भावना नजर आ रही है। विश्वविद्यालय सूत्र से पता चला है कि, आगामी ५ अप्रैल से कॉलेजों में परीक्षा शुरु होना था। जो जून महीने तक चलता। जिले के १५ कॉलेजों में करीब २० हजार परीक्षार्थी है।
इधर मई महिने के पहले हप्ते में कूचबिहार जिले में चुनाव होना है। इन्ही कॉलेजों को मतदान केंद्र के तौर पर चुना गया है इसके अलावे चुनाव के लिए बाहर से केंद्रीय बल आ रहा है। उनलोगों के रहने की व्यवस्था भी इन्ही कॉलेजों में किया जायेगा। इस स्थिति को देखते हुये विश्वविद्यालय प्रबंधन की ओर से परीक्षा की तिथी आगे ब‹ढाने का फैसला लेने जा रहा है। विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार देवकुमार मुखर्जी ने यह जानकारी दी।
इधर मई महिने के पहले हप्ते में कूचबिहार जिले में चुनाव होना है। इन्ही कॉलेजों को मतदान केंद्र के तौर पर चुना गया है इसके अलावे चुनाव के लिए बाहर से केंद्रीय बल आ रहा है। उनलोगों के रहने की व्यवस्था भी इन्ही कॉलेजों में किया जायेगा। इस स्थिति को देखते हुये विश्वविद्यालय प्रबंधन की ओर से परीक्षा की तिथी आगे ब‹ढाने का फैसला लेने जा रहा है। विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार देवकुमार मुखर्जी ने यह जानकारी दी।
0 comments:
Post a Comment