एजुकेशन विजय, जोधपुर, 9 मार्च । राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की ओर से आयोजित आठवीं-दसवीं बोर्ड की परीक्षाएं गुरुवार से आरंभ होगी। डीईओ माध्यमिक दिनेश्वर पुरोहित ने बताया कि दसवीं परीक्षा में 52,790 परीक्षाथीं हैं। यह परीक्षा जिले में 62 केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा 21 मार्च को संपन्न होगी। यह परीक्षा सुबह साढ़े आठ से पौने बारह बजे तक आयोजित होगी। दसवीं अंग्रेजी के प्रश्न पत्र बुधवार को जोधपुर आ गए। इन्हें संबंधित थाने, संकुल व एकल केन्द्र पर भिजवा दिया गया है।
डाइट प्राचार्य इंसाफ खां जई ने बताया कि आठवीं बोर्ड प्रारंभिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र परीक्षा जिले के 331 केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी। जिसमें 56 हजार परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे। यह परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम साढ़े चार बजे तक आयोजित होगी। परीक्षा 21 मार्च को समाप्त होगी। परीक्षा समाप्ति के बाद उत्तर पुस्तिका उसी दिन ब्लॉक कार्यालय में बनाए गए संग्रहण केन्द्र पर जमा करवानी होगी। शहर की उत्तर पुस्तिकाएं राजकीय माध्यमिक विद्यालय पुलिस लाइन में जमा होंगी।
0 comments:
Post a Comment