एजुकेशन विजय, जौरा, 03 मार्च । माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल के तत्वाधान में 12वीं की परीक्षा के साथ प्रारंभ हुई बोर्ड परीक्षाओं के तारतम्य में बुधवार को दसवीं की परीक्षा शुरू हुई। गुरुवार को दूसरे दिन भी परीक्षा के दौरान प्रशासन एवं पुलिस की बेहद सख्ती रही, वहीं एडीएम विवेक सिंह तथा एसडीएम आरएस बाकना अचानक परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचे, तो वहीं सुमावली में तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव एवं गलेथा में नायब तहसीलदार श्रीमती कल्पना कुशवाह की सख्ती से नकल पर प्रतिबंध रहा। बुधवार 2 मार्च को दसवीं की परीक्षा में संस्कृत विषय के पेपर में जौरा पहाडगढ ब्लॉक में प्रशासन एवं प्रशासन के अधिकारियों की सख्ती से परीक्षा शांति पूर्ण ढंग सम्पन्न हुई। एडीएम विवेक सिंह जौरा के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय, शासकीय कन्या गडी विद्यालय एवं माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 के परीक्षा केन्द्र पर अचानक पहुंचे तो उन्होंने सभी केन्द्राध्यक्षों को परीक्षाएं पूरी ईमानदारी निष्पक्ष ढंग से कराने की हिदायत दी। कुछ कमरों में परीक्षार्थियों के पास-पास बैठे रहने पर एडीएम ने केन्द्राध्यक्ष को बच्चों को दूर-दूर बैठाने के निर्देश दिये। माध्यमिक विद्यालय परीक्षा केन्द्र पर आधा दर्जन से अधिक शिक्षकों के पास मोबाइल होने पर एडीएम विवेक सिंह ने खासी नाराजगी जाहिर की तथा शिक्षकों से मोबाइल को भी ले गये। इसी तारतम्य में एसडीएम आरएस बाकना नगर निरीक्षक जेबीएस कुशवाह के साथ मॉडल स्कूल सेंटर पर अचानक पहुंचे। बाकना द्वारा सीएस को परीक्षाओं के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये इसके बाद बाकना ने शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय सरस्वती शिशु मंदिर, शासकीय कन्या गढी विद्यालय माध्यमिक विद्यालय के भी परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया बाकना द्वारा भी सभी केन्द्रों पर शिक्षकों को मोबाइल नहीं रखने के निर्देश दिये। उधर सुमावली में परीक्षा केन्द्र पर तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव की लगातार निगरानी से परीक्षा शांति पूर्ण ढंग से हुई। वहीं गलेथा परीक्षा सेंटर पर भी नायब तहसीलदार श्रीमती कल्पना कुशवाह की निगरानी एवं सख्ती के चलते नकल पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहा। जौरा में भी परीक्षा केन्द्रों पर कडी सुरक्षा व्यवस्था के चलते नकल पर पूरी तहर से प्रतिबंध रहा। मॉडल विद्यालय में 26 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वहीं उत्कृष्ट विद्यालय में 16, शासकीय कन्या गडी विद्यालय में 18 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। गडी स्कूल से उत्तर पुस्तिका हुई गायबदसवीं की परीक्षा के दौरान शासकीय कन्या गडी विद्यालय परीक्षा सेंटर से एक उत्तर पुस्तिका गायब हो गई। केन्द्राध्यक्ष सीपी निरंजन द्वारा दी जानकारी के अनुसार अशासकीय ऑक्सफोर्ड विद्यालय की छात्रा शबनम पुत्री इकराम खांन द्वारा उत्तर पुस्तिका जमा नहीं कराने पर जौरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। वहीं शबनम का कहना है कि मैंने तो उत्तर पुस्तिका जमा करा दी थी। उत्तर पुस्तिका नहीं मिलने से केन्द्राध्यक्ष द्वारा थाने में रिपोर्ट कराई है।
Monday 7 March 2016
Home »
एजुकेशन विजय
,
केन्द्राध्यक्ष
,
प्रशासन
,
माध्यमिक शिक्षा
,
विद्यालय
» 10वीं की परीक्षा में प्रशासन एवं पुलिस की रही सख्ती
0 comments:
Post a Comment