Random Posts

Wednesday 30 March 2016

अनुसंधान संस्थान के विद्यार्थियों को अन्य मेडिकल कॉलेजों में किया जाएगा स्थानांत्रित

एजुकेशन विजय,चंडीगढ़, 30 मार्च। हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि गोल्डफिल्ड चिकित्सा विज्ञान एवं अनुसंधान संस्थान, फरीदाबाद के एमबीबीएस विद्यार्थियों को प्रदेश के अन्य मेडिकल कॉलेजों में स्थानांत्रित किया जाएगा ताकि उनके भविष्य को सुरक्षित रखा जा सके। बुधवार को यहा हरियाणा विधानसभा सत्र के दौरान एक प्रश्न का उत्तर देते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इस संबंध में विभाग ने मेडिकल कांउसिल ऑफ इंडिया (एमसीआई) को पत्र लिखा है, जिसमें ऐसे विद्यार्थियों को अन्य मेडिकल कॉलेजों में स्थानांत्रित करने में सहयोग करने की अपील की है क्योंकि इस मेडिकल कॉलेज का मालिक कॉलेज को बंद कर गया है। 
श्री विज ने बताया कि इस कॉलेज को चलाने की मंजूरी भी कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के कार्यकाल के दौरान दी गई थी। इस कॉलेज में एमबीबीएस की 100 सीटें है, जिसमें वर्ष 2012 से 2016 तक दाखिल हुए 400 छात्र मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं।इसके लिए सरकार ने पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय, रोहतक के कुलपति डॉ. ओ पी कालरा की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया है ताकि अतिशीघ्र उक्त विद्यार्थियों को अन्य मेडिकल कॉलेजों में स्थानांत्रित किया जा सके। इस बारे में कमेटी द्वारा एक बैठक कर ली गई है और शीघ्र ही किसी निर्णय पर पहुंचा जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सरकार ऐसे व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगी और छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ करने वाले लोगों को कभी क्षमा नही किया जा सकता है। इसके साथ ही विभाग को निर्देश दिये गये हैं कि मेडिकल कॉलेज की मंजूरी देते समय ऐसी शर्तों को शामिल किया जाए, जिससे भविष्य में कोई भी व्यक्ति ऐसा कार्य न कर सके।

0 comments:

Post a Comment