Random Posts

Monday 28 March 2016

चार केंद्रों पर सम्पन्न हुई उत्कृष्ट चयन परीक्षा, 48 रहे अनुपस्थित

एजुकेशन विजय, शाजापुर, 27 मार्च। उत्कृष्ट विद्यालय की कक्षा 9वीं में प्रवेश लेने के लिए जिलास्तरीय उत्कृष्ट विद्यालय चयन परीक्षा में शहर के 4 केंद्रों पर 1354 परीक्षार्थियों ने स्वयं को उत्कृष्ट साबित करने के लिए कलम चलाई। वहीं परीक्षा की व्यवस्था पर प्रशासनिक अधिकारी भी सक्रियता के साथ नजर बनाए रहे और उन्होने केंद्रों का निरीक्षण किया। उल्लेखनीय है कि उत्कृष्ट विद्यालय की कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु प्रतिवर्ष जिला स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालय चयन परीक्षा का आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में रविवार को चयन परीक्षा का आयोजन किया गया। उत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्य सुश्री राजालू ने बताया कि परीक्षा का आयोजन सुबह 10 बजे से 12 बजे तक 4 केंद्रों पर किया गया। चारों केंद्रों पर 1402 परीक्षार्थी परीक्षा देने के लिए दर्ज थे, लेकिन किन्ही कारणों के चलते 48 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे, और 1354 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। सुश्री राजालू ने बताया कि उत्कृष्ट विद्यालय परीक्षा केंद्र पर 500 परीक्षार्थी दर्ज थे, जिनमें से 15 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे और 485 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। इसी तरह शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल क्रमांक 2 में 400 परीक्षार्थी में 383 परीक्षार्थियों ने ही परीक्षा दी, ओर यहां 17 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। एमएलबी परीक्षा केंद्र पर 12 परीक्षार्थी अनपुस्थित रहे और यहां 406 में से केवल 388 परीक्षार्थियों ने ही परीक्षा दी। वहीं ज्योतिनगर हायर सेकेंडरी स्कूल में भी 4 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए ओर 102 में से 98 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए।
प्रेक्षक करते रहे निरीक्षणपरीक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए प्रेक्षक के रूप में नियुक्त किए गए डिप्टी कलेक्टर रणजीतकुमारसिंह और तहसीलदार एसएल शाक्य चारों परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करते रहे। वहीं उत्कृष्ट विद्यालय परीक्षा केंद्र पर केंद्राध्यक्ष सुश्री शशिरेखा राजालू, क्रमांक 2 में अरूण व्यास, ज्योतिनगर में केके अवस्थी और एमएलबी में आशा श्रीवास्तव की उपस्थिति में परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई।

0 comments:

Post a Comment