एजुकेशन विजय, चंडीगढ, 3 अप्रैल हरियाणा में युवाओं के कौशल विकास के लिए राज्य सरकार दक्षता विकास महाविद्यालय खोलेगी। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना की तर्ज पर ही हरियाणा कौशल विकास मिशन बनाया गया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रविवार को यह जानकारी गुडग़ांव के भोड़ाकलां में ओम शांति रिट्रीट सेंटर में प्रवासी उडिय़ा उत्सव में विशिष्ट अतिथि के तौर पर अपने संबोधन के दौरान दी। कलिंग भारतीय फाउंडेशन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उड़ीसा के राज्यपाल डा. एससी जमीर तथा अध्यक्षता भारत सरकार में पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने की। हरियाणा के लोक निर्माण (भवन एवं सडक़ें) मंत्री राव नरबीर सिंह भी विशेष तौर पर कार्यक्रम में उपस्थित थे।श्री मनोहर लाल ने उड़ीसा के राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम में उपस्थित अतिथिगण का स्वागत करते हुए कहा कि भारत दुनिया में एक अनूठा देश है। यहां पर हर दस कोस पर बोली और 100 कोस पर भाषा बदल जाती है। खान-पान, वेशभूषा अलग-अलग होने के बावजूद कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारतीयों की आत्मा एक है। हमारी संस्कृति सार्वभौमिकता, अंत्योदय, सर्वोदय, परोपकार, सहिष्णुता, उदारता, वैश्विक दृष्टि, सामंजस्य, सरलता तथा सादगी जैसे मूल्यों से ओतप्रोत है। इस तरह के उत्सवों के आयोजन से हमारे इन मूल्यों में प्रगाढ़ता आती है और राष्ट्रीय एकता की कडिय़ा मजबूत होती है। मुख्यमंत्री ने हरियाणा और उड़ीसा की ऐतिहासिक व सांस्कृतिक समानता का जिक्र करते हुए बताया कि आपकी भूमि पर एक हजार वर्ष पूर्व कलिंग और हमारे यहां पांच हजार वर्ष पहले महाभारत का युद्ध लड़ा गया। इन दो युद्धों का भारतीय संस्कृति पर व्यापक प्रभाव पड़ा है। सम्राट अशोक ने कलिंग की लड़ाई के बाद बौद्ध धर्म के मार्ग पर चलते हुए दुनिया को शांति का संदेश दिया वहीं महाभारत में श्रीकृष्ण ने गीता के माध्यम से कर्मयोग का अमर संदेश दिया। उड़ीसा को भारत की आत्मा कहा गया है। उन्होंने उड़ीसा के भुवनेश्वर में लिंगराज मंदिर, पुरी में जगन्नाथ मंदिर तथा कोणार्क के सूर्य मंदिर को स्वर्ण त्रिभुज बताया। उन्होंने मेजबान गुडग़ांव को आइकन ऑफ हरियाणा की संज्ञा देते हुए कहा कि देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर में इस शहर का अपना नाम है। यहां पर देश के विभिन्न राज्यों के साथ-साथ उड़ीसा के भी काफी संख्या में लोग रहते हैं। उड़ीसा के अनेक कर्मयोगी भाई-बहनों ने यहां पर उद्योग, व्यापार और अन्य कारोबार स्थापित करके हरियाणा के विकास में अहम योगदान दिया। उन्होंने कहा कि हरियाणा की सरकार ने ई-गवर्नेंस को बढ़ावा देते हुए राज्य की प्रशासनिक दक्षता में सुधार किया है। भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था खड़ी कर गुडग़ांव को स्मार्ट सिटी के तौर पर विकसित करना है। उन्होंने कहा कि ग्राम विकास राज्य सरकार की प्राथमिकता है ताकि किसान-मजदूर को विकास की मुख्य धारा से जोड़ा जा सके। उन्होंने बीते दिनों गुडग़ांव में आयोजित इंवेस्टर्स सम्मिट का जिक्र करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम में 5.84 लाख करोड़ रुपए के निवेश के प्रस्ताव मिले है। एक राज्य के तौर पर यह उत्तर भारत में सबसे अधिक है। उन्होंने कहा कि इन प्रस्तावों को प्रायोगिक तौर पर धरातल पर लाने से राज्य में पांच लाख रोजगार का सृजन होगा। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों का उडिय़ा भाषा में अभिनंदन किया जिसका लोगों ने करतल ध्वनि के साथ स्वागत किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं उड़ीसा के राज्यपाल डा. एससी जमीर ने प्रवासी उडिय़ा उत्सव को एक महत्वपूर्ण दिन बताते हुए राज्यवासियों को बधाई दी। उड़ीसा राज्य ने शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है। एनसीआर क्षेत्र में बसने वाले उड़ीसा के नागरिक हरियाणा के विकास में अपना योगदान देंगे।कार्यक्रम के अध्यक्ष एवं पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने विशिष्ट अतिथि मनोहर लाल को हरियाणा का लोकप्रिय मुख्यमंत्री बताते हुए कार्यक्रम में आगमन के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने उड़ीसा को देश की पुरानी सभ्यता बताते हुए कहा कि ब्रिटिश राज में पहली अप्रैल 1936 को भाषा के आधार पर उड़ीसा का गठन किया था। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से कहा कि आप जहां भी रहे अपनी उडिय़ा भाषा को बढ़ावा दे और अपने प्रवास वाले राज्य का गौरव बढ़ाए ताकि आपकी कीर्ति स्थापना तो हो साथ-साथ सांस्कृतिक पहचान भी बनी रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथिगण ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इस दौरान मुख्य अतिथि डा. जमीर के साथ-साथ मुख्यमंत्री ने कलिंग भारती फाउंडेशन की ओर से विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाले उड़ीसा के नागरिकों का स्मृति चिन्ह भेंट किए। इस अवसर पर प्रवासी उडिय़ा एप भी मुख्यमंत्री ने लांच की तथा फाउंडेशन की दूसरी स्मारिका का विमोचन भी अतिथिगण ने किया।इस अवसर पर गुडग़ांव के विधायक उमेश अग्रवाल, पटोदी से विधायक बिमला चौधरी, सोहना के विधायक तेजपाल तंवर, कलिंग भारती फाउंडेशन के महासचिव अक्षय कुमार सामल, प्रवासी उडिय़ा उत्सव के मुख्य संयोजक संग्राम धर के अलावा गुडग़ांव के व बड़ी संख्या में दिल्ली एनसीआर में रहने वाले उड़ीसा के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
This is default featured slide 1 title
Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.
This is default featured slide 2 title
Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.
This is default featured slide 3 title
Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.
This is default featured slide 4 title
Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.
This is default featured slide 5 title
Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.
Showing posts with label दक्षता विकास महाविद्यालय. Show all posts
Showing posts with label दक्षता विकास महाविद्यालय. Show all posts