Random Posts

This is default featured slide 1 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 2 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 3 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 4 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 5 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

Showing posts with label विद्यार्थियों. Show all posts
Showing posts with label विद्यार्थियों. Show all posts

Monday, 28 March 2016

कक्षा 12 वीं के विद्यार्थियों के लिए केरियर मार्गदर्शन कार्यशाला 22 को

एजुकेशन विजय, बालाघाट, 21 मार्च। कक्षा 12 में अध्ययनरत विद्यार्थियों को भविष्य में क्या करना है, इसकी अनिश्चितओं को दृटिगत रखते हुए सत्र 2015-16 में 12 कक्षा की परीक्षाओ में सम्मिलित विद्यार्थियों के लिए केरियर मार्गदर्शन की कार्यशाला 22 मार्च को शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय, बालाघाट के बाहरी मैदान में आयोजित की गई हैं। जिसका समय प्रात: 11.30 से 03 बजे तक रहेगा।
इसमें विद्यार्थियों को अवगत कराया जावेगा, कि वे कक्षा 12 के पश्चात किस-किस क्षेत्र में जा सकते है तथा चयनित क्षेत्र में क्या क्या संभावनाएॅ है। जिलें में संचालित विभिन्न बैंक, कार्यशाला में एजुकेशन लोन के बारे में विद्यार्थियों को अवगत कराएगे तथा जिला उद्योग कार्यालय द्वारा युवाओं के लिए शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जावेगी।
जिला कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा इस यह कार्यक्रम नवाचार के रूप में जिले में प्रारंभ किया है तथा कक्षा 12 वीं एवं स्नातक प्रथम वर्ष में सम्मिलित विद्यार्थियों को अधिकाधिक सख्या में कार्यशाला में उपस्थित होन के लिए प्रेरित किया है।

प्रतियोगिता से बच्चो में आता है प्रतिभा का निखार-कोमल यादव

एजुकेशन विजय, इलाहाबाद,20मार्च। विद्यार्थियों का जीवन तपस्या क जीवन है जो हमें अपने सफलता के रास्ते में वाली चुनौतियों को स्वीकार करना चाहिए। उक्त बाते रविवार को दिल्ली पब्लिक स्कूल इलाहाबाद के तत्वाधान में आयोजित प्रेप ग्रेजुएशन डे के शुभारम्भ के अवसर पर मुख्य अतिथिति जिला विद्यालय निरीक्षक कोमल यादव ने कहीं।उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता से बच्चो में छुपी हुई प्रतिभा का निखार आता है। जिससे बच्चों का भविष्य सुनहरा बनता है। हम सभी लोगों को यह प्रयास करना चाहिए की बच्चों को ऐसी प्रतियोगिता में जरूर भेजा चाहिए और प्रत्येक विद्यालय में इस तरह के कार्यक्रम होने चाहिए।समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि कोमल यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक, इलाहाबाद, ने विद्यालय की संस्थापिका श्रीमती सोनू सिंह राधव, प्राचार्या डाॅ0 श्रीमती सुजाता सिंह एवं उप प्राचार्या श्रीमती रचना दुबे की उपस्थिति में, संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया।अतिथिगण के स्वागत सम्मान के उपरान्त कार्यक्रम का आरंभ आॅरकेस्ट्रा की मधुर संगीतमय धुन से हुआ जिसे सुनकर श्र्रोतागण भाव-विभोर हो उठे। इसके बाद बच्चों का प्रेप ग्रेजुएशन डे का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। बच्चों ने बड़ी शालीनता एवं अनुशासित ढं़ग से स्टेज पर जाकर अपने-अपने प्रमाण-पत्र प्राप्त किए। इस अवसर पर बच्चों ने ईश वंदना कर एवं होली के मनोहारी नृत्य से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। समारोह में प्रतियोगिता के विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार दिया। उन्हांेने पुरस्कृत सभी छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए भविष्य में और अच्छा प्रयास करने के लिए शुभकामनाएं दीं। इस प्रकार के सफल आयोजन के लिए उन्होंने विद्यालय की संस्थापिका श्रीमती सोनू सिंह एवं प्राचार्या श्रीमती सुजाता सिंह को धन्यवाद दिया तथा स्मृति-सूचक सम्मान देने के लिए कृतज्ञता प्रकट की। अंत में वंन्देमातरम् की आकर्षक नृत्य-नाटिका के उपरांत सांकेतिक भाषा में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। 

Monday, 7 March 2016

डीपीएस में कैरियर काउंसिलिंग का आयोजन

एजुकेशन विजय, रांची, 5 मार्च. डीपीएस के विद्यार्थियों के लिए शनिवार को इंकार्टा 2016 कैरियर काउंसिलिंग का आयोजन किया गया। डीपीएस स्कूल में कक्षा 8 के विद्यार्थियों के लिए कैरियर योगिता जांच सत्र् का भी आयोजन किया गया, जिसमें 5 बिन्दुओं को जांच का आधार बनाया गया। इनमें संख्यिक, वैचारिक, मौखिक, स्थानिक और संज्ञानात्मक आदि को आधार बनाया गया। सत्र का उद्देश्य विद्यार्थियों की वास्तविक क्षमता का पता लगाना है, ताकि वे अपनी रूचि के अनुसार पेशा चुने और राष्ट्र के निर्माण में योगदान दे सकें।
विद्यालय के प्राचार्य डा. राम सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों के व्यक्तिगत रूचि को पहचान कर अपने पेशे को बेहतर बना कर जीवन को सफल बनाना चहिए। ऐसी परिस्थिति में काउंसिलिंग सेषन बच्चों के व्यक्तित्व और सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

पंजाब विवि के विद्यार्थियों ने देखी संसद की कार्यवाही

एजुकेशन विजय, चंडीगढ़, 03 मार्च। पंजाब विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने वीरवार को संसद भ्रमण किया और उन्होंने लोकसभा की कार्यवाही देखी। वीरवार को दिल्ली पहुंचे विद्यार्थियों के दल ने आज संसद भवन के साथ साथ ऐतिहासिक मुगल गार्डनइंडिया गेटराष्ट्रपति भवन भी देखा। पंजाब विश्वविद्यालय के विधि विभाग के 100 से अधिक छात्र-छात्राएं आज दिल्ली पहुंचे। इन विद्यार्थियों ने बजट कालीन सत्र में दोपहर बाद तीन से चार बजे तक लोकसभा की कार्यवाही देखी। ये विद्यार्थी यहां संसद भवन में कई अन्य सांसदों से मिले और उनके अनुभव सांझे किए। इससे पहले राष्ट्रपति भवन स्थित ऐतिहासिक मुगल गार्डन का विद्यार्थियों ने भ्रमण किया और इसके इतिहास के बारे में जानकारी प्राप्त की। सांसद दुष्यंत चौटाला ने विद्यार्थियों का संसद पहुंचने पर स्वागत किया और उनके लोकसभा की कार्रवाही को लेकर चर्चा की। लॉ विभाग के विद्यार्थी अमन ढाकामनजीत सिंह ने बताया कि संसद भ्रमण को लेकर विद्यार्थी काफी उत्सुक थे और विद्यार्थियों ने संसद भ्रमण के लिए सांसद दुष्यंत चौटाला का आभार जताया।

सीएम ने बोर्ड परीक्षाओं में शामिल छात्र-छात्राओं को दी शुभकामनाएं

एजुकेशन विजय, देहरादून, 3 मार्च। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आज से शुरू हुई उत्तराखण्ड माध्यमिक बोर्ड की परीक्षाओं में शामिल सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी है। मुख्यमंत्री ने सभी छात्र-छात्राओं का आह्वान किया कि वे पूरी मेहनत व लगन से अध्ययन करें, यह समय फस्र्ट में फस्र्ट आने का है। साथ ही परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने का प्रयास करें।