Random Posts

This is default featured slide 1 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 2 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 3 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 4 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 5 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

Showing posts with label पंचकूला. Show all posts
Showing posts with label पंचकूला. Show all posts

Monday, 7 March 2016

बच्चों को शिक्षा और संस्कार देना ही सरकार की प्राथमिकता: सुधा


एजुकेशन विजय, चंडीगढ़03 मार्च। थानेसर विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि बच्चों को अच्छी शिक्षा और संस्कार देना ही राज्य सरकार की प्राथमिकता हैं। इसी उदेश्य को लेकर ही राज्य सरकार योजनाए तैयार कर रही हैं। इन योजनाओं को अमलीजामा पहनाने का कार्य केवल मात्र शिक्षक वर्ग ही कर सकता हैं। विधायक सुभाष सुधा वीरवार को देर सायं आदर्श राजकीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल के सभागार में हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद पंचकूला के तत्वाधान में आयोजित राज्य स्तरीय कला संगम प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि के रुप में बोल रहे थे। इससे पहले विधायक सुभाष सुधा ने दीप प्रज्ज्वलित कर विधिवत रुप से कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का सबसे ज्यादा फोकस बच्चों को अच्छी शिक्षा और संस्कार देने पर ही केन्द्रीत हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने राजकीय स्कूलों के बच्चों को निजी स्कूलों के विद्यार्थियों से भी ज्यादा अव्वल बनाने के लिए प्रयासरत हैं। मुख्यमंत्री की सोच है कि पायलट प्रोजैक्ट के तहत कुछ राजकीय स्कूलों को अच्छी निजी शिक्षण संस्थानों के सहयोग से चलाया जाए ताकि बच्चों को अच्छी शिक्षा मुहैया करवाई जा सके।

उन्होंने आयोजन समिति के सभी सदस्यों को कार्यक्रम के सफल आयोजन पर बधाई और छात्रों को सम्मानित करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से बच्चों की प्रतिभा में निखार आता हैं। सर्व शिक्षा अभियान के सह अध्यक्ष एवं एडीसी प्रभजोत सिंह ने कहा कि हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद पंचकूला की और से सभी राजकीय स्कूलों में इस तरह के आयोजन करवाने के लिए सभी आवश्यक प्रबन्ध करवाएं गए हैं तथा कला अध्यापकों की नियुक्ति की गई हैं। मुख्यालय से सलाहकार दिवाकर दास ने कहा कि सभी विद्यालयों में छटी से आंठवी कक्षा तक प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम कला संगम तथा नौंवी से बारहवीं कक्षा तक के लिए कला उत्सव का आयोजन किया गया। शिक्षा विभाग ने दोनों कार्यक्रमों के आयोजन की जिम्मेदारी कुरक्षेत्र की टीम को सौंपी थी। जिला शिक्षा अधिकारी सुमन आर्य बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान नृत्यगायननाट्य व दृश्य कला प्रतियोगिता में 21 जिलों से 215 प्रतिभागियों नेे भाग लिया। इस प्रतियोगिता के दौरान एकल नृत्य में फरीदाबाद की निशा ने प्रथमभिवानी के भगत सिंह ने द्वितीयइसी प्रकार एकल गीत प्रतियोगिता में कुरुक्षेत्र की रजनी प्रथम व जींद के सुमित ने द्वितीयक्ले माडलिंग में महेन्द्रगढ़ की पारुल प्रथम व जीनस सिरसा ने द्वितीयपेंटिंग प्रतियोगिता में गौरव महेन्द्रगढ़ प्रथम,गुडग़ांव से तमन्ना द्वितीयलघु नाटिका में करनाल प्रथम व पानीपत की टीम द्वितीय स्थान पर रही। इस अवसर पर जिला परियोजना समन्वयक अरुण आश्रीबीईओ प्रेम सिंह पूनियाबलजीत सिंहरामेश्वर दास सैनीख्ंाड संसाधन संयोजक विनोद कौशिकगुरनाम सिंहप्राधानाचार्य बलवंत सिंह आदि मौजूद थे।