Random Posts

This is default featured slide 1 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 2 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 3 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 4 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 5 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

Showing posts with label कार्यक्रम. Show all posts
Showing posts with label कार्यक्रम. Show all posts

Thursday, 10 March 2016

पन्ना के पांच प्रगतिशील कृषकों को कृषि महाविद्यालय रीवा में सम्मान


एजुकेशन विजय,पन्ना 9 मार्च।कृषि विज्ञान केन्द्र, पन्ना के डॉ. बी.एस. किरार कार्यक्रम समन्वयक ने बताया कि गत दिवस पन्ना जिले के ५ प्रगतिशील कृषकों को किसान मेला एवं कॉलेज दिवस कार्यक्रम में कृषि महाविद्यालय रीवा में सम्मानित किया गया। किसान मेला के मुख्य अतिथि श्री जर्नादन मिश्रा, सांसद रीवा, श्री केदारनाथ शुक्ला विधायक एवं प्रबंधक मंडल सदस्य ज.ने.कृ.वि.वि. जबलपुर श्री विजय यादव प्रबंध मंडल सदस्य डॉ. पी.के. बिसेन संचालक विस्तार सेवाऐं, ज.ने.कृ.वि.वि. जबलपुर एवं डॉ. एस.के. पाण्ड़े अधिष्ठाता थे।किसान मेला के अवसर पर पन्ना के प्रगतिशील कृषक श्री बंसत पटेल ग्राम रिछौड़ा को सोयाबीन की उन्नत किस्म जे.एस. ९७५२ को लगभग १२ गाँवों  में लगभग २००० हे. में फैलाने का उल्लेखनीय कार्य किया है यह किस्म विगत तीन वर्षो में विपरीत मौसम में भी अन्य किस्मों की तुलना में अच्छा उत्पादन दिया है। दूसरा कृषक लक्ष्मणदास सुखरामानी ग्राम-जनवार है जो जैविक समन्वित कृषि पद्घति के क्षेत्र मे बेहतर कार्य कर रहे है। उनके द्वारा फसल, सब्जी, दुग्धपालन, मुर्गीपालन, केचुऐं कम्पोस्ट, कुत्तापालन आदि की समन्वित खेती कर रहे है। तीसरा कृषक रामलगनपाल गांव कुठला प्रतापपुर के है जो समन्वित कृषि पद्घति तमे दुग्धात्पादन, मिर्च, टमाटर, ड्रिप सिंचाई विधि के साथ प्लास्टिक माल्चिंग तकनीक, केचुऐं कम्पोस्ट खाद से सब्जियों का अच्छा उत्पादन कर रहे है।चतुर्थ कृषि उद्यमिता कृषक दशरथ यादव गांव दलान चौकी के है जो स्थानीय कृषकों से ६०-७० क्विंटल प्रतिवर्ष आँवला खरीदकर मुरब्बा, सुपाड़ी अचार, आँवला जूस, केण्डी फल परिक्षण कर आय का बेहतर स्त्रोत बनाया है और ०६ माह तक २०-२५ महिलाओं को प्रति दिन कार्य दे रहा है। पाचवाँ कृषक मनमोहन सिंह कुशवाहा, ग्राम जनवार के है जो वर्षभर सब्जीउत्पादन का कार्य करते है इन सभी कृषकों को संचालक विस्तार सेवाऐं, डॉ. पी.के. बिसेन एंव अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय रीवा द्वारा प्रशस्ती पत्र देकर सम्मान किया गया।