Random Posts

This is default featured slide 1 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 2 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 3 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 4 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 5 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

Showing posts with label जगदलपुर.. Show all posts
Showing posts with label जगदलपुर.. Show all posts

Friday, 1 April 2016

आज से शुरू हुआ नया शिक्षा सत्र

(1 से 6 अप्रैल तक शाला प्रवेशोत्सव)
एजुकेशन विजय, जगदलपुर, 1 अप्रैल। परीक्षा परिणाम के बाद सरकारी स्कूलों के बच्चे भी इस वर्ष से प्राईवेट स्कूल के बच्चों की तरह 1 अप्रैल से स्कूल जाने लगे। आज से शुरू हो गया नया शिक्षा सत्र इस हेतु स्कूलों की साफ-सफाई व पूरी व्यवस्था कर ली गई थी। अप्रैल महीने में स्कूल लगने के बाद सरकारी स्कूलों में मई माह से ग्रीष्म कालीन अवकाश शुरू होगा। 1 से 6 अपै्रल तक शाला प्रवेशोत्सव मनाया जाएगा। जिसके तहत पहली बार स्कूल आने वाले बच्चों का स्वागत किया जाएगा तथा पढ़ाई के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए कुछ उपहार भी दिये जायेगे। जिले भर में यह सप्ताह भर प्रवेश उत्सवा का आयोजन होगा।आज से नया शिक्षा सत्र शुरू होने के साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों के पास स्थित प्रायमरी स्कूल में 5 वर्ष के बच्चों  को प्रवेश दिया जाएगा। यह व्यवस्था शिक्षा विभाग के द्वारा शिक्षा के प्रोत्साहन के लिए किये गये हैं। आंगनबाड़ी के बच्चे ग्रामीण स्तर पर पास के ही स्कूल में प्रवेश होने के चलते आसानी से स्कूल जाने लगेंगे। जिला शिक्षा अधिकारी के अनुसार स्कूल के लगने के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है। पूर्व की भांति यथावत कक्षाएं लगेंगी। आने वाले दिनों में गर्मी को देखते हुए स्कूल समय में परिवर्तन किया जा सकता है। शासकीय स्कूलों के बच्चों को अप्रैल माह में स्कूल जाने में कुछ अटपटा लग सकता है क्योकि कई वर्षों से इन दिनों बच्चों की छुट्टी की आदत अप्रैल माह में रही है। शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने की दिशा में शिक्षा विभाग ने प्राईवेट स्कूल की तर्ज पर शासकीय स्कूलों को भी एक अप्रैल से संचालित करने की पहल की है।

बोर्ड परीक्षा का मुल्यांकन बाकी

एजुकेशन विजय, जगदलपुर, 1 अप्रैल। नया शिक्षा सत्र एक अप्रैल से शुरू हो गया है। स्थानीय परीक्षाएं और रिजल्ट का काम तो हो गया है पर माशिमं द्वारा 12 वीं और 10 वीं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन अभी चल रहा है।    12 वीं का काम तो अगले दो-तीन दिनों में पूरा हो जाएगा जबकि 10 वीं का मूल्यांकन अभी कम से कम 8 अप्रैल तक चलेगा। दसवीं की 75 हजार से ज्यादा उत्तर पुस्तिकाएं यहां मूल्याकन के लिए मंडल ने भेजी थी। इसमें 55 से 60 फीसदी काम अभी हो पाया है।
मूल्यांकन केंद्र पर 200 से ज्यादा शिक्षकों की ड्यूटी लगी हुई है। कापियां चेक होने से पहले वे सेंटर से कार्यमुक्त नहीं हो पाएंगे।

Monday, 14 March 2016

बविवि की वार्षिक परीक्षाएं 16 मार्च से

एजुकेशन विजय,जगदलपुर, 13 मार्च। बस्तर विवि की वार्षिक परीक्षाएं 16 मार्च से शुरू होंगी। इस बार 47 हजार 865 विद्यार्थी परीक्षा में बैठेंगे। इसमें नियमित 12 हजार 556 व 35 हजार 309 स्वाध्यायी छात्र है। पिछले बार की अपेक्षा इस बार वार्षिक परीक्षा देने वाले छात्रों में कमी आई है। पिछले बार 49 हजार विद्यार्थियों ने आवेदन किया था। बस्तर वि की वार्षिक परीक्षाओं में आवेदन करने वाले विद्यार्थियों में इस बार भी प्राईवेट विद्यार्थियों की संख्या ज्यादा है। अभी परीक्षा में नकल प्रकरण को रोकने के लिए उडऩदस्ता दल गठित किया जाएगा। 16 मार्च से तीन पालियों में परीक्षा होनी है।बस्तर विवि की वार्षिक परीक्षा 15 मार्च से है और अभी तक प्रवेश पत्र जारी नहीं किया गया है। इस संबंध में एनएसयूआई ने बुधवार को बस्तर विवि के कुलसचिव को ज्ञापन सौंपा और शीघ्र प्रवेश पत्र बटंवाने के आदेश दिये। कहा कि दो-तीन दिनों के अंदर प्रवेश पत्र न दिये जाने पर विद्यार्थियों ने धरना अंादोलन की चेतावनी दी है। जिला महासचिव अरूण गुप्ता ने बताया कि बस्तर में अंदरूनी क्षेत्र में लोग रहते हैं। परीक्षा की तैयारी में व्यस्त है दूरदराज से कालेज प्रवेश पत्र के लिए आते हैं और न मिलने पर निराश होकर वापस चले जाते है। इस मौके पर छात्र नेताओं के साथ अनेक छात्र शामिल थे। जिन कालेजों में बैठने की व्यवस्था नहीं हो पाएगी उनकी समस्या को दूर करने के लिए स्कूलों में बैठने की व्यवस्था की जाएगी। विवि प्रबंधन ने पहले ही इस संबंध में निर्देश सभी कालेजों को दे दिये थे। कुलसचिव बस्तर विवि एसपी तिवारी ने बताया कि परीक्षा की तैयारी चल रही है। शीघ्र ही प्रवेश पत्रों का वितरण किया जाएगा और नकल रोकने के लिए उडऩदस्ता दलों का गठन किया जाएगा। वार्षिक परीक्षा में आवेदन करने वालों में इस बार भी बीए के विद्यार्थी आगे हैं। बीए प्रथम, द्वितीय और तृतीय मिलाकर सबसे अधिक आवेदन किया गया है। यह बताता है कि अब भी कला के क्षेत्र में रूचि रखने वाले विद्यार्थियों में कमी नहीं आई है। इसके बाद दूसरे क्रम में बीएससी और तीसरे क्रम में बीकॉम के विद्यार्थी शामिल हैं।