Random Posts

This is default featured slide 1 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 2 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 3 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 4 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 5 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

Showing posts with label मैट्रिक परीक्षा. Show all posts
Showing posts with label मैट्रिक परीक्षा. Show all posts

Friday, 11 March 2016

बिहार: कड़ी सुरक्षा के बीच मैट्रिक परीक्षा शुरू

एजुकेशन विजय, पटना, 11 मार्च। बिहार में शुक्रवार को मैट्रिक की परीक्षा शुरू हो गई। परीक्षा शुरू होने के बाद पटना में सभी आला अधिकारियों ने परीक्षा केंद्र का दौरा किया। पटना के कमिश्नर ने करीब पांच परीक्षा केंद्रों का दौरा किया। उन्होंने पटना हाईस्कूल में शपथपत्र नहीं भरने के वाले दो वीक्षकों को हटाने का निर्देश दिया। परीक्षा कदाचार मुक्त हो इसके लिए पुख्ता प्रबंध किए गए हैं।मिली जानकारी के अनुसार पहली पाली में ही लखीसराय में कदाचार से लिप्त आधा दर्जन फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गये है।पटना के जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल और एसएपी मनुमहराज कॉलेज ऑफ कॉमर्स के परीक्षा केंद्रों का दौरा किया।बीडी कॉलेज में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष प्रो लालकेश्वर प्रसाद ने दौरा कर परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। इस बार 1309 परीक्षा केंद्रों पर 15 लाख 73 हजार 498 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इनमें 8 लाख 53 हजार 221 छात्र, जबकि 7 लाख 20 हजार 277 छात्राएं हैं. पिछले साल से परीक्षार्थियों की संख्या एक लाख 47 हजार 289 अधिक है। 

Thursday, 10 March 2016

मैट्रिक परीक्षा के सफल संचालन को लेकर हुई बैठक

एजुकेशन विजय,दरभंगा, 09 मार्च। वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2016 के सफल संचालन को लेकर जिला प्रशासन की बैठक समाहरणालय अवस्थित डाॅ. भीमराव अम्बेदकर सभागार में प्रभारी जिलाधिकारी, दरभंगा -सह- अपर समाहर्ता अनिल चौधरी के अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। 11 मार्च से शुरू होने वाली मैट्रिक परीक्षा विगत वर्षों की भाँति दो पाली में होगी। प्रथम पाली 09.30 बजे पूर्वाह्न से 12.45 बजे अपराह्न तक तथा द्वितीय पाली 02.बजे अपराह्न से 05.15 बजे अपराह्न तक जिला में निर्धारित कुल 37 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी। जिला मुख्यालय में कुल - 26, बेनीपुर मुख्यालय मे कुल - 05 एवं बिरौल अनुमण्डल मुख्यालय में कुल - 06 परीक्षा केन्द्रों पर निर्धारित कार्यक्रमानुसार आयोजित होगी। जिलाधिकारी इस परीक्षा के मुख्य जिला परीक्षा नियंत्रक होगें। परीक्षा केन्द्रों पर शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु परीक्षा प्रारंभ होने से एक दिन पूर्व से परीक्षा समाप्ति के एक दिन बाद तक अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत पड़ने वाले सभी परीक्षा केन्द्रों के आस-पास 500 गज की परिधि में धारा 144 के तहत अनुमण्डल पदाधिकारी सदर, बेनीपुर एवं बिरौल निषेधाज्ञा जारी करेगें। परीक्षा केन्द्र के 500 गज के परिधि में कदाचार करने से संबंधित कोई भी सामग्री एवं मोबाईल नही ले जा सकेगें। परीक्षा के कदाचार मुक्त शातिपूर्ण एवं सुचारू पूर्वक संचालन हेतु सभी परीक्षा केन्द्र पर स्टैटिक दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। ये सभी परीक्षार्थियों को छानबीन कर सुनिश्चित हो लेगें कि उनके पास कोई अतिरिक्त चीट-पूर्जा, काॅपी, किताब, जिला शिक्षा पदाधिकारी, दरभंगा अनुमण्डलवार परीक्षा केन्द्रों पर वीक्षकों की नियुक्ति निर्धारित माप-दंड के अनुसार रैडमाईजेशन के अनुसार करेगें। किसी भी परिस्थित में गैर-शिक्षक एवं अन्य किसी कर्मचारी को वीक्षण कार्य में नही लागया जाएगा। बलों को रैडमाईजेशन कर परीक्षा केन्द्रों पर प्रतिनियुक्त किया जाएगा।
उप विकास आयुक्त एवं पुलिस अधीक्षक जिला मुख्यालय में अनुमण्डल पदाधिकारी, बेनीपुर और बिरौल तथा अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी बेनीपुर एवं बिरौल मुख्यालय में उक्त परीक्षा के वरीय प्रभार में रहेगें। परीक्षा के कदाचार मुक्त संचालन एवं परीक्षा के दौरान परीक्षा केन्द्र पर किसी प्रकार की गडबड़ी नही हो इसके लिए उड़नदस्ता का गठन किया गया है। उड़नदस्ता के रूप में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी सम्बद्ध परीक्षा केन्द्रों पर प्रत्येक परीक्षा तिथि पर नियमित रूप से औचक निरीक्षण करेगें। उक्त बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक ए0के0 सत्यार्थी, वरीय उप समाहर्ता दीपक कुमार साहु, रवीन्द्र कुमार दिवाकर, शंकर शरण ओमी, जिला नजारत उप समाहत्र्ता अमन कुमार सुमन, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सभी केन्द्राधीक्षक, सभी स्टैटिक दण्डाधिकारी, जोनल दण्डाधिकारी, उड़नदस्ता दल दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार, कोषागार पदाधिकारी व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।