Random Posts

Friday 11 March 2016

बिहार: कड़ी सुरक्षा के बीच मैट्रिक परीक्षा शुरू

एजुकेशन विजय, पटना, 11 मार्च। बिहार में शुक्रवार को मैट्रिक की परीक्षा शुरू हो गई। परीक्षा शुरू होने के बाद पटना में सभी आला अधिकारियों ने परीक्षा केंद्र का दौरा किया। पटना के कमिश्नर ने करीब पांच परीक्षा केंद्रों का दौरा किया। उन्होंने पटना हाईस्कूल में शपथपत्र नहीं भरने के वाले दो वीक्षकों को हटाने का निर्देश दिया। परीक्षा कदाचार मुक्त हो इसके लिए पुख्ता प्रबंध किए गए हैं।मिली जानकारी के अनुसार पहली पाली में ही लखीसराय में कदाचार से लिप्त आधा दर्जन फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गये है।पटना के जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल और एसएपी मनुमहराज कॉलेज ऑफ कॉमर्स के परीक्षा केंद्रों का दौरा किया।बीडी कॉलेज में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष प्रो लालकेश्वर प्रसाद ने दौरा कर परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। इस बार 1309 परीक्षा केंद्रों पर 15 लाख 73 हजार 498 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इनमें 8 लाख 53 हजार 221 छात्र, जबकि 7 लाख 20 हजार 277 छात्राएं हैं. पिछले साल से परीक्षार्थियों की संख्या एक लाख 47 हजार 289 अधिक है। 

0 comments:

Post a Comment