Random Posts

Tuesday 29 March 2016

141 एमबीबीएस स्टूडेंट्स को 8 मेडिकल कॉलेजों में शिफ्ट करने की मंजूरी


एजुकेशन विजय चंडीगढ 29 मार्च। पंजाब के मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च विभाग समेत बाबा फरीद मेडिकल यूनिवर्सिटी ने पठानकोट के चिंतपूर्णी मेडिकल कॉलेज के 141 एमबीबीएस स्टूडेंट्स को 8 मेडिकल कॉलेजों में शिफ्ट करने की मंजूरी दी है। संसाधनों के अभाव से जूझ रहे पठानकोट के मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस फाइनल ईयर से संबंधित ये विद्यार्थी अन्य कॉलेजों में शिफ्ट करने की मांग कर रहे थे। 2011 बैच के इन स्टूडेंट्स को लेकर सोमवार को फरीद मेडिकल यूनिवर्सिटी में बैठक हुई जिसमें डायरेक्टर मेडिकल एजुकेशन, बाबा फरीद यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ. राज बहादुर, रजिस्ट्रार डॉ. डीएस सिद्धू समेत 8 में से 7 मेडिकल कॉलेजों के प्रिंसिपल और मुखियाओं ने भाग लिया। स्टूडेंट्स को शर्तोंं के आधार पर राज्य के तीनों सरकारी मेडिकल कॉलेजों समेत 5 निजी कॉलेजों में भेजने का फैसला हुआ।इन शर्तो में स्टूडेंट्स को नया कॉलेज हॉस्टल नहीं देगा। इन्हें अपने स्तर पर ही रहने का इंतजाम करना होगा। एमबीबीएस का फाइनल ईयर पूरा करने के बाद एक साल की इंटर्नशिप के दौरान उन्हें उस समय तक कोई मान भत्ता भी नहीं मिलेगा जब तक मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआई) की तरफ से पठानकोट कॉलेज की तरफ से जमा करवाई गई 10 करोड़ रुपए की राशि पंजाब सरकार को जारी नहीं की जाती।यह राशि पठानकोट कॉलेज ने पिछले साल सुप्रीम कोर्ट की हिदायतों पर संसाधन उपलब्ध करवाने में नाकाम रहने के चलते एमसीआई के पास इंडो मेंट फंड के रूप में जमा करवाई थी।फरीद यूनिवर्सिटी के अनुसार 26-26 स्टूडेंट्स सरकारी मेडिकल कॉलेज अमृतसर पटियाला और 15 को गुरु गोबिंद सिंह सरकारी मेडिकल कॉलेज में शिफ्ट किया गया है। लुधियाना के सीएमसी डीएमसी में 10-10 और बनूड़ के ज्ञान सागर मेडिकल कॉलेज, अमृतसर के गुरु रामदास कॉलेज और बठिंडा के आदेश मेडिकल कॉलेज में 18-18 विद्यार्थी शिफ्ट किए गए हैं।

0 comments:

Post a Comment