Random Posts

Wednesday 30 March 2016

विधान सभा में उठा महाविद्यालयों रिक्त पदों का मामला

एजुकेशन विजय, जयपुर, 30 मार्च। शिक्षा मंत्री कालीचरण सराफ ने विधान सभा में आश्वस्त किया कि बारां जिले के अटरू सरकारी स्नाकोत्तर महाविद्यालय और सरकारी कन्या महाविद्यालय में में खाली पडे व्याख्याताओं के पद 1 जुलाई से पहले भर दिए जाएंगे। इससे पहले विधायक रामपाल ने प्रश्नकाल में अटरू के महाविद्यालयों में रिक्तों पदो और अतिरिक्त कक्षों के निर्माण संबंधि सवाल किए। उन्होंने कहा कि यहां 50 फीसदी पद रिक्त है। 4000 हजार छात्रों के लिए केवल 13 कक्ष है। खेल के मैदान भी ठीक नहीं है।इस पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश में कुल 1339 व्याख्याताओं के पद प्रदेश में रिक्त हैं। यह पिछली सरकार की मेहरबानी रही कि 1 भी व्याख्याता का पद 5 साल में स्वीकृत नहीं हुआ। वर्तमान सरकार ने आते ही 1339 पदों की स्वीकृति दी है जो 1 जुलाई से पहले भर दिए जाएंगे। मंत्री ने बताया कि कॉलेजों में कोर्स पूरा करने के लिए अस्थाई व्याख्याताओं की व्यवस्था की हुई है। इधर विधायक ललित कुमार ने उच्च शिक्षा मंत्री के सामने दोनों महाविद्यालयों में भूगोल और अर्थशास्त्र के संकायो का मामला उठाया। ललित कुमार ने कहा कि दोनों महाविद्यालयों में निजी व्याख्याताओं से सेवाएं ली जा रही है जिसके लिए 5000 रूपये फीस चुकानी पडती है। क्या दोनों संकाय सरकारी स्तर पर पढाने की मंशा सरकार रखती है। इस उच्च शिक्षा मंत्री कालीचरण सराफ ने कहा कि वित्तीय संसाधन उपलब्ध होते ही व्यवस्था की जाएगी।

0 comments:

Post a Comment