Random Posts

Wednesday 16 March 2016

इविवि छात्रों के लिए निःशुल्क सिटी बस सेवा शुरू

एजुकेशन विजय, इलाहाबाद, 15 मार्च। सूबे की समाजवादी सरकार की ओर से इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए निःशुल्क सिटी बस सेवा मंगलवार से शुरू की गयी है। सपा सरकार के चार वर्ष पूरे होने पर मंगलवार को इविवि की छात्रसंघ अध्यक्ष ऋचा सिंह ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय बस सेवा छह बसों को छात्रसंघ भवन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बसों के रवाना के दौरान एमएलसी बासुदेव यादव, जिलाध्यक्ष कृष्णमूर्ति सिंह यादव, विनोद चन्द्र दुबे, निधि यादव समेत तमाम छात्र मौजूद रहे।छात्रसंघ अध्यक्ष ऋचा सिंह ने बताया कि यह बस सेवा इविवि के गरीब छात्रों के लिए निःशुल्क शुरू की गयी है। जो इलाहाबाद शहर और देहात के रूटों पर चलती फिरती रहेंगी। ऋचा ने बताया कि छह बसों के लिए फाफामऊ, बैरहना, झूंसी, झलवा, अलोपीबाग, करेली का रूट निर्धारित किया गया है।इन इलाकों से आने वाले छात्र बस में इविवि का परिचय पत्र दिखाकर विश्वविद्यालय तक की निःशुल्क यात्रा कर सकेंगे। बस में रोडवेज के चालक और परिचालक द्वारा परिचय पत्र दिखाने वाले छात्रों से किसी भी तरह का शुल्क नहीं लिया जायेगा। उन्होंने बताया कि यह बस सेवा सिर्फ और सिर्फ इविवि के छात्रों के लिए शुरू की गयी है। ऐसे छात्र जिनके पास इविवि तक आने का साधन नहीं है, उनका ख्याल रखते हुए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शुरू की है। अध्यक्ष ऋचा ने बताया कि इविवि में 30 हजार छात्र पढ़ाई कर रहे हैं, जिनके पास आने जाने के संसाधन नहीं हैं। छात्रों की सुविधाओं को देखते हुए मुख्यमंत्री से बस सेवा शुरू करने की मांग उनके द्वारा की गयी थी। ऋचा ने यह भी बताया कि बस सेवा शुरू करने का एजेंडा छात्रसंघ चुनाव में शामिल किया गया था। बताया कि देश की तमाम केन्द्रीय विश्वविद्यालय में बस सेवा पहले से चल रही है। इसके मद्देनजर इलाहाबाद स्थित केन्द्रीय विश्वविद्यालय में भी बस सेवा शुरू की गयी है।

0 comments:

Post a Comment