Random Posts

Wednesday 9 March 2016

कदाचार मुक्त मैट्रिक परीक्षा के लिए प्रशासन ने कसी कमर

एजुकेशन विजय,पूर्णियां, 09 मार्च। वार्षिक माध्यमिक परीक्षा का आयोजन 11 मार्च से 18 मार्च तक दो पालियों में होगी। प्रथम पाली 9:30 बजे से 12:45 बजे तथा द्धितीय पाली 2 बजे से अप. 5:15 बजे तक होगी। इस परीक्षा के आयोजन हेतु जिला में कुल 34 परीक्षा केन्द्र बनाये गए है। सदर अनुमंडल में 25, बनमनखी में 2, धमदाहा मंे 4 तथा बायसी में 3 परीक्षा केन्द्र बनाये गए है। परीक्षा में कुल 28240 छात्र एवं छात्रा शामिल होगें। स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त परीक्षा के आयोजन हेतु प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर दो-दो स्टैटिक दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। दंडाधिकारियों के साथ पुलिस पदाधिकारी तथा पुलिस बल की भी प्रतिनियुक्ति की गई है। परीक्षा के सफल संचालन हेतु सदर अनुमंडल में 8, बनमनखी में 1, धमदाहा में 2 तथा बायसी अनुमंडल में 1 कुल 12 गश्तीदल दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। इसके अलावा कुल 9 उड़नदस्ता दल का गठन भी किया गया है जिसमें जिला के वरीय पदाधिकारियों को उड़नदस्ता दल दंडाधिकारी की जिम्मेवारी सौपी गई है। परीक्षा अवधि में कार्यरत जिला नियंत्रण कक्ष में पाँच सुरक्षित दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गइ है जो आकस्मिकता की स्थिति में कार्य करेंगे। संयुक्त अध्यक्षता में सभी केन्द्राधीक्षकों के साथ बैठक आहुत की गई। जिला पदाधिकारी ने विगत इंटरमीडियट परीक्षा के सफल संचालन हेतु सभी को बधाई देते हुए कहा कि मैट्रिक परीक्षा का आयोजन भी इंटर परीक्षा की तरह ही स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त वातावरण में सुनिश्चित करना है। इस परिधि में वाहनों एवं अभिभावकों का प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा। परीक्षा केन्द्र के आस-पास फोटो स्टेट एंव स्टेशनरी की सारी दुकाने परीक्षा अवधी में अनिवार्य रूप से बंद रहेंगी। इंटरमीडियट परीक्षा की परीक्षा के सफल आयोजन हेतु आज जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक प्रत्येक परीक्षा केन्द्र के 500 गज की परिधि में धारा 144 लागू रहेगी।इस भांति सभी परीक्षा केन्द्रों पर सी.सी.टी.वी. कैमरा लगाया गया है तथा अलग से वीडियोग्राफी की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है। परीक्षा संचालन में संलग्न सभी वीक्षक, केन्द्राधीक्षक, दंडाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी अनिवार्य रूप से परिचय पत्र लगायेंगे। परीक्षा केन्द्र पर मोबाइल फोन का उपयोग पूर्णतः वर्जित रहेगा।परीक्षा केन्द्रों पर प्रतिनियुक्त गृहरक्षा वाहिनी एवं पुलिस बल को प्रति दिन बदला जायगा। सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों एंव पुलिस बल को परीक्षा तिथि को प्रातः 7 बजे तक कर्;ाब्य स्थल पर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने का निदेश दिया गया। सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को कदाचार के विरूद्ध जीरो टोलरेंस की सख्त हिदायत दी गई है। कदाचार में संलिप्त पाये जाने पर संबंधित व्यक्ति के विरूद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। परीक्षार्थी को तीन वर्ष के लिए परीक्षा से निष्कासित कर दिया जाएगा। बैठक में सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित सभी केन्द्राधीक्षक उपस्थित थे। इसके अलावा पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्, सहायक आदि भी मौजूद रहे।

0 comments:

Post a Comment