Random Posts

This is default featured slide 1 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 2 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 3 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 4 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 5 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

Showing posts with label चंडीगढ.. Show all posts
Showing posts with label चंडीगढ.. Show all posts

Monday, 4 April 2016

राज्य सरकार खोलेगी दक्षता विकास महाविद्यालय

एजुकेशन विजय, चंडीगढ, 3 अप्रैल  हरियाणा में युवाओं के कौशल विकास के लिए राज्य सरकार दक्षता विकास महाविद्यालय खोलेगी। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना की तर्ज पर ही हरियाणा कौशल विकास मिशन बनाया गया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रविवार को यह जानकारी गुडग़ांव के भोड़ाकलां में ओम शांति रिट्रीट सेंटर में प्रवासी उडिय़ा उत्सव में विशिष्ट अतिथि के तौर पर अपने संबोधन के दौरान दी। कलिंग भारतीय फाउंडेशन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उड़ीसा के राज्यपाल डा. एससी जमीर तथा अध्यक्षता भारत सरकार में पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने की। हरियाणा के लोक निर्माण (भवन एवं सडक़ें) मंत्री राव नरबीर सिंह भी विशेष तौर पर कार्यक्रम में उपस्थित थे।श्री मनोहर लाल ने उड़ीसा के राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम में उपस्थित अतिथिगण का स्वागत करते हुए कहा कि भारत दुनिया में एक अनूठा देश है। यहां पर हर दस कोस पर बोली और 100 कोस पर भाषा बदल जाती है। खान-पान, वेशभूषा अलग-अलग होने के बावजूद कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारतीयों की आत्मा एक है। हमारी संस्कृति सार्वभौमिकता, अंत्योदय, सर्वोदय, परोपकार, सहिष्णुता, उदारता, वैश्विक दृष्टि, सामंजस्य, सरलता तथा सादगी जैसे मूल्यों से ओतप्रोत है। इस तरह के उत्सवों के आयोजन से हमारे इन मूल्यों में प्रगाढ़ता आती है और राष्ट्रीय एकता की कडिय़ा मजबूत होती है। मुख्यमंत्री ने हरियाणा और उड़ीसा की ऐतिहासिक व सांस्कृतिक समानता का जिक्र करते हुए बताया कि आपकी भूमि पर एक हजार वर्ष पूर्व कलिंग और हमारे यहां पांच हजार वर्ष पहले महाभारत का युद्ध लड़ा गया। इन दो युद्धों का भारतीय संस्कृति पर व्यापक प्रभाव पड़ा है। सम्राट अशोक ने कलिंग की लड़ाई के बाद बौद्ध धर्म के मार्ग पर चलते हुए दुनिया को शांति का संदेश दिया वहीं महाभारत में श्रीकृष्ण ने गीता के माध्यम से कर्मयोग का अमर संदेश दिया। उड़ीसा को भारत की आत्मा कहा गया है। उन्होंने उड़ीसा के भुवनेश्वर में लिंगराज मंदिर, पुरी में जगन्नाथ मंदिर तथा कोणार्क के सूर्य मंदिर को स्वर्ण त्रिभुज बताया। उन्होंने मेजबान गुडग़ांव को आइकन ऑफ हरियाणा की संज्ञा देते हुए कहा कि देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर में इस शहर का अपना नाम है। यहां पर देश के विभिन्न राज्यों के साथ-साथ उड़ीसा के भी काफी संख्या में लोग रहते हैं। उड़ीसा के अनेक कर्मयोगी भाई-बहनों ने यहां पर उद्योग, व्यापार और अन्य कारोबार स्थापित करके हरियाणा के विकास में अहम योगदान दिया। उन्होंने कहा कि हरियाणा की सरकार ने ई-गवर्नेंस को बढ़ावा देते हुए राज्य की प्रशासनिक दक्षता में सुधार किया है। भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था खड़ी कर गुडग़ांव को स्मार्ट सिटी के तौर पर विकसित करना है। उन्होंने कहा कि ग्राम विकास राज्य सरकार की प्राथमिकता है ताकि किसान-मजदूर को विकास की मुख्य धारा से जोड़ा जा सके। उन्होंने बीते दिनों गुडग़ांव में आयोजित इंवेस्टर्स सम्मिट का जिक्र करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम में 5.84 लाख करोड़ रुपए के निवेश के प्रस्ताव मिले है। एक राज्य के तौर पर यह उत्तर भारत में सबसे अधिक है। उन्होंने कहा कि इन प्रस्तावों को प्रायोगिक तौर पर धरातल पर लाने से राज्य में पांच लाख रोजगार का सृजन होगा। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों का उडिय़ा भाषा में अभिनंदन किया जिसका लोगों ने करतल ध्वनि के साथ स्वागत किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं उड़ीसा के राज्यपाल डा. एससी जमीर ने प्रवासी उडिय़ा उत्सव को एक महत्वपूर्ण दिन बताते हुए राज्यवासियों को बधाई दी। उड़ीसा राज्य ने शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है। एनसीआर क्षेत्र में बसने वाले उड़ीसा के नागरिक हरियाणा के विकास में अपना योगदान देंगे।कार्यक्रम के अध्यक्ष एवं पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने विशिष्ट अतिथि मनोहर लाल को हरियाणा का लोकप्रिय मुख्यमंत्री बताते हुए कार्यक्रम में आगमन के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने उड़ीसा को देश की पुरानी सभ्यता बताते हुए कहा कि ब्रिटिश राज में पहली अप्रैल 1936 को भाषा के आधार पर उड़ीसा का गठन किया था। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से कहा कि आप जहां भी रहे अपनी उडिय़ा भाषा को बढ़ावा दे और अपने प्रवास वाले राज्य का गौरव बढ़ाए ताकि आपकी कीर्ति स्थापना तो हो साथ-साथ सांस्कृतिक पहचान भी बनी रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथिगण ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इस दौरान मुख्य अतिथि डा. जमीर के साथ-साथ मुख्यमंत्री ने कलिंग भारती फाउंडेशन की ओर से विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाले उड़ीसा के नागरिकों का स्मृति चिन्ह भेंट किए। इस अवसर पर प्रवासी उडिय़ा एप भी मुख्यमंत्री ने लांच की तथा फाउंडेशन की दूसरी स्मारिका का विमोचन भी अतिथिगण ने किया।इस अवसर पर गुडग़ांव के विधायक उमेश अग्रवाल, पटोदी से विधायक बिमला चौधरी, सोहना के विधायक तेजपाल तंवर, कलिंग भारती फाउंडेशन के महासचिव अक्षय कुमार सामल, प्रवासी उडिय़ा उत्सव के मुख्य संयोजक संग्राम धर के अलावा गुडग़ांव के व बड़ी संख्या में दिल्ली एनसीआर में रहने वाले उड़ीसा के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Friday, 18 March 2016

हरियाणा नर्सिंग काउंसिल का शीघ्र किया जाएगा पुनर्गठन

एजुकेशन विजय, चंडीगढ, 17 मार्च। हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि प्रदेश में नर्सिंग कॉलेज के कामकाज को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए ‘हरियाणा नर्सिंग काउंसिल’ का पुनर्गठन शीघ्र किया जाएगा। वीरवार को यहां हरियाणा विधानसभा बजट सत्र के दौरान एक सवाल का जवाब देते हुए श्री विज ने कहा कि गत कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के कार्यकाल के दौरान इसका गठन किया गया था परन्तु उन्होंने पंजाब नर्सिंग पंजीकरण अधिनियम-1932 को न तो अंगीकार किया और न ही संशोधन किया था। इसके कारण आज भी नर्सिंग काउंसिल के कुल 17 सदस्यों में 16 सदस्य पंजाब से संबंध रखते हैं। इस अधिनियम में संशोधन करके  सरकार द्वारा शीघ्र ही हरियाणा में नर्सिंग काउंसिल का गठन किया जाएगा। इसके पश्चात प्रदेश के एमपीएचडब्ल्यू कॉलेजों की समस्याओं का निपटान करने में आसानी होगी। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार द्वारा मंजूर किये गये 15 एमपीएचडब्ल्यू कॉलेजों में मिली अनियमितताओं की शिकायत पर उनकी विजिलैंस जांच के आदेश दिये गये ह। उन्होंने कहा कि पूर्व हुड्डा सरकार जब अपनी अन्तिम सांसे ले रही थी तो उन्होंने जाते-जाते चुनाव से मात्र एक माह पहले 15 एमपीएचडब्ल्यू कॉलेज खोलने की मंजूरी प्रदान की थी। इतना ही नहीं, हुड्डा सरकार ने एमपीएचडब्ल्यू कॉलेजों द्वारा  आवेदन करने के एक माह में ही कॉलेज का भवन निर्माण, उसी माह में एलओआई, उसी माह के दौरान जांच पूर्ण करना व एलओपी जारी कर दिया। इसके साथ ही, उसी एक माह में ही कॉलेज खोलने की सभी औपचारिकताओं की रिपोर्ट को सही ठहरा दिया गया, जोकि कभी सम्भव नहीं हो सकता।श्री विज ने कहा कि इस बारे में जब इन 15 कॉलेजों ने विद्यार्थियों को दाखिला देने हेतु अनुमति मांगी तो उन पर शक हुआ और इसकी पुन: जांच करवाने को कहा गया। इसके पश्चात पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय ने भी हरियाणा सरकार के इस फैसले पर अपनी सहमति प्रकट करते हुए उनकी पुन: जांच करवाने के निर्णय को सही ठहराया। इस पर संबंधित जिलों के उपमंडल अधिकारियों तथा विभाग के अधिकारियों द्वारा इन कॉलजों की जांच की वीडियोग्राफी करवाई गयी। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जांच अधिकारियों द्वारा प्रस्तुत की गई रिपोर्ट, पहले दी गई रिपोर्ट से पूरी तरह भिन्न पाई गयी। पुरानी रिपोर्ट में जहां कॉलेज का भवन दर्शाया गया था वहां नई रिपोर्ट में खाली जमीन पायी गयी तथा जिस स्थान पर प्रयोगशाला दर्शायी गई थी वहां खंडहर पाये गये। इन तथ्यों को देखते हुए उक्त सभी कॉलजों की विजिलैंस जांच के आदेश दिये गये है। इस जांच में पाये के गये सभी दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

एचएसएससी की परीक्षा को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाने की तैयारियां पूरी : प्रभजोत

एजुकेशन विजय, चंडीगढ, 17 मार्च। अतिरिक्त उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने कहा कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की 20 मार्च को सुबह व सायं के सत्र में पीजीटी राजनीति शास्त्र व अर्थशास्त्र की लिखित परीक्षा को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाने के लिए प्रशासन ने अपने स्तर पर सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। इन परीक्षाओं को लेकर सुबह के सत्र में 24 और सायं के सत्र में 16 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इतना ही नहीं, प्रशासन ने इन परीक्षा केंद्रों पर 6 डयूटी मैजिस्ट्रेट भी नियुक्त किए हैं। वे वीरवार को लघु सचिवालय के सभागार में एचएसएससी की परीक्षाओं की तैयारियों की समीक्षा को लेकर परीक्षा केंद्र के अधिकारियों व उडऩदस्तों के सदस्यों की एक बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के आदेशानुसार 20 मार्च को होने वाली परीक्षा सुबह व सायं के सत्र के लिए परीक्षा केंद्रों पर अधिकारियों व कर्मचारियों की डयूटी लगा दी गई है और परीक्षा केंद्रों के बाहर सुरक्षा व्यवस्था के लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल भी नियुक्त करने के निर्देश दिए गए हैं। इन परीक्षाओं के लिए प्रशासन की तरफ से एसडीएम थानेसर सतबीर कुंडु को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी इन परीक्षाओं को नकल रहित व शंतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाने के प्रयास करेंगे। इस मामले को सभी अधिकारी गंभीरता से लेंगे और किसी प्रकार की लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। एचएसएससी के सचिव राजीव डूडेजा ने परीक्षाओं के लिए आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि विद्यार्थियों से सम्बंधित सभी जरूरी सूचनाएं परीक्षा केंद्र के सूचना पट पर चस्पाई जाएंगी। फ्लाईंग स्क्वैड परीक्षा केंद्रों तक जरूरी दस्तावेज पहुंचाने व ले जाने का काम करेंगे। चार परीक्षा केंद्रों पर एक उडऩदस्ते को नियुक्त किया गया है। सभी परीक्षा केंद्रों के अधीक्षक अपने-अपने परीक्षा केंद्रों में 19 मार्च तक सभी प्रकार की तैयारियां पूरी करना सुनिश्चित करेगे। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एचएसएससी के अधिकारी सहायता के लिए उपलब्ध रहेंगे। पुलिस के अधिकारी व कर्मचारी समय रहते परीक्षा केंद्रों पर पहुंचना सुनिश्चित करेगे।उन्होंने कहा कि किसी भी परीक्षार्थी को एडमिट कार्ड और पहचान पत्र ही ले जाने की इजाजत दी जाएगी। इसके अलावा परीक्षा खत्म होने से पहले डयूटी देने वाले अधिकारी नियमों की पालना करते हुए विद्यार्थियों को केवल प्रश्र पत्र और विद्यार्थी की प्रति ही ले जाने की अनुमति देंगे और कक्षा में भी निर्धारित संख्या में ही विद्यार्थियों के बैठने की व्यवस्था करेंगे। इस बैठक में एसडीएम सतबीर कुंडु व डीएसपी नुपुर बिश्नोई ने भी कुछ आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस मौके पर डीएसपी रमेश गुलिया, डीआरओ अशोक मलिक, जिला शिक्षा अधिकारी सुमन आर्य, डीआईपीआरओ सुनील कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा को लेकर धारा-144 लागू
जिलाधीश एवं  उपायुक्त सीजी रजिनिकांतन ने हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा राजनीति शास्त्र व अर्थशास्त्र (पीजीटी)के शिक्षकों की नियुक्ति के लिए 20 मार्च 2016 को होने वाली लिखित परीक्षा को सुचारू रूप से सम्पन्न करवाने के लिए जिला कुरुक्षेत्र के सभी परीक्षा केंद्रों की 200 मीटर की परिधि में धारा-144 लगाने के आदेश जारी किए गए हैं। जिलाधीश ने जारी आदेशों में कहा है कि 20 मार्च को सुबह 10 बजे से लेकर सायं 5 बजे तक पीजीटी की परीक्षा को लेकर धारा-144 लागू की गई है। कोई भी व्यक्ति परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में मोबाइल फोन, हथियार, वाई-फाई डिवाईस नहीं ले जा पाएगा। इतना ही नहीं, परीक्षा केंद्रों के आस-पास 20 मार्च को दुकानदार अपनी फोटोस्टेट की मशीन भी बंद रखेंगे। जो भी व्यक्ति इन आदेशों की अवहेलना करेगा, उसके खिलाफ आईपीसी की धारा-188 के तहत कार्रवाई की जाएगी। 

शहीद कैप्टन पवन कुमार खटकड़ व गुरु गोविंद सिंह के नाम से खोली जाएंगी शैक्षणिक संस्थाएं

एजुकेशन विजय,चंडीगढ, 18 मार्च हरियाणा के शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने कहा कि शहीद कैप्टन पवन कुमार खटकड़ व गुरु गोविंद सिंह के नाम से शैक्षणिक संस्थाएं खोली जाएंगी। इसके अलावा मानेसर व रायपुररानी में इसी वित्त वर्ष में कालेज शुरू कर दिए जाएंगे। वे शुक्रवार को हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के दौरान उचाना हलके की विधायक श्रीमती प्रेमलता तथा अंबाला शहर से विधायक श्री असीम गोयल द्वारा पूछे गए एक प्रश्नों के उत्तर में बोल रहे थे।श्री शर्मा ने कहा कि शहीद कैप्टन पवन कुमार खटकड़ ने कश्मीर में आंतकवादियों से लोहा लेते हुए अपनी जांबाजी का सबूत दिया और देश के मान-सम्मान के लिए अपनी शहादत दी है। उन्होंने शहीद कैप्टन पवन कुमार द्वारा अपने भाई को भेजे गए अंतिम एस.एम.एस च्च् ना आजादी चाहिए ना आरक्षण चाहिए, यहां तो बस एक रजाई चाहिए ज्ज् का हवाला देते हुए बताया कि ऐसे जांबाज की चिरस्मृति के लिए उनके नाम से एक संस्था जरूर बनवाई जाएगी। शिक्षा मंत्री ने विधायक असीम गोयल के प्रश्र का उत्तर देते हुए बताया कि लखनौर एक तीर्थस्थल के रूप में जाना जाता है,इसलिए इसी वित्त वर्ष में वहां गुरू गोविंद सिंह के नाम से शैक्षणिक संस्था खोली जाएगी। डबवाली विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रीमती नैना चौटाला द्वारा उनके हलके के गांव रामगढ़ के स्कूल को अपग्रेड करने के सवाल पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि डिमांड भिजवाने पर एग्जामिन करवा कर उसको अपग्रेड करवा दिया जाएगा। मुख्य संसदीय सचिव श्याम सिंह राणा द्वारा पूछे सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि रादौर में कालेज जरूर खोला जाएगा। श्री शर्मा ने पटौदी की विधायक श्रीमती बिमला चौधरी व कालका की विधायक लतिका शर्मा द्वारा अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में कालेज खोलने के पूरक प्रश्रों के जवाब में बताया कि राज्य सरकार द्वारा मानेसर व रायपुररानी में इसी वित्त वर्ष में कालेज शुरू कर दिए जाएंगे।

शिक्षा से संबंधित सभी घोषणाओं पर कार्य इसी वर्ष से शुरू


एजुकेशन विजय,चंडीगढ,18 मार्च। हरियाणा के शिक्षा मंत्रीघोषणाने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा शिक्षा से संबंधित सभी घोषणाओं पर कार्य इसी वित्त वर्ष से शुरू कर दिया जाएगा। इसके अलावा निचाई में होने के कारण जिन स्कूलों में बारिश से पानी भर जाता है उनको रेखांकित कर लिया गया है और नए शैक्षणिक सत्र के दौरान उन स्कूलों में मिट्टी भराई का काम युद्ध स्तर पर किया जाएगा। श्री शर्मा शुक्रवार को हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के दौरान पूछे गए प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। अंबाला शहर के विधायक असीम गोयल द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र के कुछ स्कूलों में निचाई के कारण पानी भरने के सवाल पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का नारा स्वच्छ प्रांगण,शिक्षा की गुणवत्ता ज्ज् है।ऐसे में जिन स्कूलों में बारिश के कारण पानी भर जाता है उनमें मिट्टी भराई का काम जल्द किया जाएगा। ऐलनाबाद के विधायक एवं प्रतिपक्ष के नेता श्री अभय चौटाला और विधायक श्री असीम गोयल द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र के कुछ स्कूलों में शिक्षण से संबंधित स्टाफ की कमी के सवालों के जवाब में शिक्षा मंत्री ने बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग को 20 हजार रिक्तियां भरने के लिए मांग भेजी गई है,और जल्द ही भर्ती की जाएगी इसके अलावा, अध्यापकों की पदोन्नति की प्रक्रिया भी तेज की जा रही है।कलायत के विधायक जयप्रकाश द्वारा कपिल मुनि शिक्षा समिति द्वारा कलायत में कन्या महाविद्यालय के लिए जमीन दिए जाने तथा महाविद्यालय को आरंभ करवाने के सवाल पर शिक्षा मंत्री ने बताया कि समिति द्वारा अभी तक कोई जमीन नहीं दी है गई,अगर संस्था इस संबंध में प्रक्रिया पूरी करेगी तो उस पर विचार किया जाएगा। नांगल चौधरी के विधायक श्री अभय यादव द्वारा पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में कालेज का निमार्ण इसी सत्र में शुरू करवा दिया जाएगा। बरवाला के विधायक वेद नारंग द्वारा बरवाला शहर के वार्ड नंबर-17 में स्थित प्राथमिक विद्यालय की इमारत के पुनर्निर्माण के संबंध में पूछे गए सवाल पर शिक्षा मंत्री ने बताया कि यह इमारत असुरक्षित होने के कारण गिरा दी गई गई थी और विद्यालय को अनाज मंडी में स्थानांतरित किया गया था। फिर भी आवश्यक हुआ तो इसे एग्जामिन करवाकर दोबारा बनाने पर विचार किया जाएगा। उन्होंने रेवाड़ी शहर में भी एक कन्या स्कूल की इमारत के मामले में कहा कि इस पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।

आगामी सत्र से प्रदेश में 17 नए महिला महाविद्यालय किए जाएंगे आरम्भ

एजुकेशन विजय,चंडीगढ, 18 मार्च,हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि आगामी सत्र से प्रदेश में 17 नए महिला महाविद्यालय आरम्भ किए जाएंगे। मुख्यमंत्री  ने यह जानकारी शुक्रवार को हरियाणा विधानसभा बजट सत्र के पांचवे दिन सदन में दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने यह निर्णय लिया है कि हरियाणा में किसी भी स्थान से महिला महाविद्यालय की दूरी 20 किलोमीटर से ज्यादा न हो। इस दिशा में पूरे प्रदेश की मैपिंग करवाई गई है। इस मैपिंग के बाद छ: नए महिला महाविद्यालय खोले गए हैं तथा 17 महिला महाविद्यालय आगामी सत्र से खोले जाएंगे।