Random Posts

Monday 11 April 2016

ट्रामा सेन्टर परिसर में कुलपति ने रखी नर्सिंग हास्टल की रखी आधारशिला

एजुकेशन विजय, वाराणसी,11 अप्रैल। पूर्वांचल में आम जनजीवन के बीच एम्स का रूतबा प्राप्त बीएचयू का सरसुन्दर लाल चिकित्सालय और ट्रामा सेन्टर में अब मरीजो और उनके परिजनो को बेहतर सुविधाएं मुहैया होगी।सोमवार को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर गिरीश चन्द्र त्रिपाठी ने ट्रामा सेन्टर परिसर में मरीजों तथा उनके परिजनों की सुविधा हेतु 3500 वर्ग फीट क्षेत्र में 70 लाख रूपये की लागत से निर्मित शुलभ शौचालय की उद्घाटन किया। अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित इस सुलभ शौचालय में पुरूष एवं महिलाओं के लिये 22 ट्वायलेट (इण्डियन तथा वेस्टर्न) है। इसके अलावा स्नानागार, व युरीनल है। साथ ही मरीजो और उनके परिजनो का सामान रखने के लिये क्लाक रूम  व महिलाओ के लिए बच्चों को दुग्धपान (फीडिंग) करा सके, इस हेतु अलग से कक्ष है। इस अवसर पर शुलभ के एडवाइजर डाॅ0 बी0एन0 चतुर्वेदी, अर्चना चतुर्वेदी, एस0के0 सिंह, लल्लन झा, अविनाश तिवारी आदि मौजूद थे। इसी क्रम में कुलपति प्रो. त्रिपाठी ने पूर्वाह्न में ट्रामा सेन्टर परिसर में ही मरीजों तथा उनके परिजनों के लिये एचडीएफसी बैंक के सहयोग से निर्मित आश्रय का लोकार्पण किया।एचडीएफसी बैंक द्वारा 55 लाख की लागत से 2500 वर्ग फीट में आश्रय तैयार किया गया है, इसमें एक हाल है। इसमें विद्युत, पेयजल एवं पंखे की व्यवस्था की गयी है। एचडीएफसी बैंक के अधिकारियों ने कुलपति प्रो0 त्रिपाठी को आश्रय की चाभी सौंपी। इस अवसर पर कुलसचिव डाॅ0 के0पी0 उपाध्याय, वित्ताधिकारी अभय कुमार ठाकुर, आरक्षाधिकारी, प्रो0 जे0पी0 राय, चिकित्सा विज्ञान संस्थान के निदेशक प्रो0 वी0के0 शुक्ला, ट्रामा सेन्टर के ओएसडी प्रो0 आनन्द कुमार, सहायक कुलसचिव अजय कुमार, ओ0पी0 राय, सहायक कुलसचिव सरसुन्दरलाल चिकित्सालय के उपचिकित्सा अधीक्षक उाॅ0 आनन्द कुमार, मनोज कुमार गुप्ता प्रो0 एन0के0 अग्रवाल के अलावा एचडीएफसी बैंक के रीजनल हेड उत्तर प्रदेश संजीव कुमार, श्री अनिल खुगशाल, सर्किल हेड एचडीएफसी, मनीष टण्डन क्लस्टर हेड एचडीएफसी बैंक तथा ब्रांच मैनेजर अभिशेष सिंह आदि मौजूद थे।
नर्सिग हास्टल की रखी नींव
 कुलपति प्रो. गिरीश त्रिपाठी ने आज ट्रामा सेन्टर परिसर में दस करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले 109 कमरों तथा पाँच मंजिले परिचारिका छात्रावास (नर्सिंग हास्टल) की आधारशिला भी रखी । इस अवसर पर कुलपति ने पूजन-अर्चन व आरती की। इस परियोजना के अन्तर्गत प्रथम चरण में फिलहाल तीन मंजिला छात्रावागा, शेष निर्माण द्वितीय चरण में होगा।

0 comments:

Post a Comment