Random Posts

Friday 1 April 2016

प्रतिभावान छात्रों का प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थाओं में प्रवेश के लिये वाल्मिकी योजना


एजुकेशन विजय, भोपाल/उज्जैन, 01 अप्रैल। मध्यप्रदेश के अनुसूचित जाति के प्रतिभावान बालक-बालिकाओं को प्रोत्साहित करने की दृष्टि से विभिन्न पात्रता परीक्षाओं के माध्यम से प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थाओं में प्रवेश की पात्रता प्राप्त करने और सम्बन्धित शैक्षणिक संस्थाओं में प्रवेश लेने के उपरान्त सम्मानित करने के लिये महर्षि वाल्मिकी प्रोत्साहन योजना प्रारम्भ की गई है।जो छात्रा आईआईटी, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, क्लेट के माध्यम से एनएलआईयू, राष्ट्रीय अकादमी में प्रवेश लेते हैं तो प्रवेश लेने पर 50 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है। अभ्यर्थी के माता-पिता के समस्त स्त्रोतों से वार्षिक आय तीन लाख से अधिक होने पर 25 हजार रूपये राशि प्रदान की जायेगी।जेईई प्रवेश परीक्षा के माध्यम से एनआईटी में प्रवेश लेने पर 25 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि दी जायेगी। यह राशि प्रदान करने के लिये आय-सीमा का बंधन नहीं है। प्रवेश की पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण करने एवं संस्थान में प्रवेश लेने के प्रामाणिक जानकारी के साथ आवेदन प्रसतुत करना होगा।

0 comments:

Post a Comment