Random Posts

Monday 4 April 2016

धर्म संस्कृति संगम की संगोष्ठी में भाग लेंगे इंद्रेश कुमार

एजुकेशन विजय,  वाराणसी,03 अप्रैल। धर्म संस्कृति संगम काशी, पालि एवं थेरवाद विभाग,श्रमण विद्या संकाय सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय अन्तरराष्ट्रीय संगोष्ठी छात्रवृत्ति वितरण समारोह का आयोजन विश्वविद्यालय के पाणिनी भवन सभागार में छह अप्रैल से किया गया है। रविवार को यह जानकारी धर्म संस्कृति संगम की मंत्री डा.माधवी तिवारी ने दी। डा.माधवी ने बताया कि पहले दिन संगोष्ठी में विश्व की सुरक्षा एवं शान्ति में सभी धर्मों की उपादेयता विषयक राष्ट्रीय संगोष्ठी होगी।  जिसमें राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस)के अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य इन्द्रेश कुमार बतौर मुख्य वक्ता भग लेंगे। जबकि मुख्य अतिथि अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती शिष्य प्रतिनिधी शंकराचार्य स्वरूपानन्द सरस्वती द्यारिका पीठाधीश्वर है।समारोह में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुलपति डा.पी.नाग,कुलपति केन्द्रीय विश्वविद्यालय तिब्बती संस्थान नवांग सामतेन,प्रो.अशोक कुमार विभागाध्यक्ष जैन बौद्ध दर्शन विभाग बीएचयू विशिष्ट अतिथि है। अध्यक्षता सं.सं.वि.वि.के कुलपति प्रो.यदुनाथ दूबे करेंगे।उन्होंने बताया कि दूसरे दिन के संगोष्ठी का विषय राष्ट्र निर्माण में महिलाओं की भूमिका है। इसमें बतौर मुख्य अतिथि पद्मश्री प्रो.सरोज चूणामणि विशिष्ट अतिथि प्रो.अन्नपूर्णा शुक्ला पूर्व प्राचार्या महिला महाविद्यालय बीएचयू,प्रो.शारदा वेलकंर,डा.मल्लिका तिवारी,भाग लेंगी। दूसरे दिन की गोष्ठी के मुख्य वक्ता इन्द्रेश कुमार हैं।

0 comments:

Post a Comment