Random Posts

Saturday 2 April 2016

भारत स्काउट गाइड में बालिकाओं की प्रभावी शिक्षण व्यवस्था प्रारम्भ

एजुकेशन विजय,  इलाहाबाद, 01 अप्रैल । भारत स्काउट और गाइड इण्टर कालेज की स्थापना आठ जुलाई 1958 को स्व. विश्वनाथ लाहिड़ी (प्रथम पुलिस महानिरीक्षक उ.प्र) द्वारा स्काउटिंग भावना से की गयी थी। विद्यालय का प्रबंध तंत्र शिक्षाविदों एवं कुशल प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा गौरवान्वित रहा है। उक्त बातें विद्यालय के प्राचार्य डा.योगेश चन्द्र त्रिपाठी ने बताते हुए कहा कि इसी सफलता की कड़ी में अब नये सत्र से बालकों के साथ बालिकाओं की प्रभावी शिक्षण व्यवस्था की गयी है।
डा.त्रिपाठी ने बताया कि आगामी शैक्षिक सत्र में शासन की मंशानुरूप पढ़े बेटियां बढ़े बेटियां अभियान के अंतर्गत विद्यालय प्रबंध समिति ने विद्यालय में कक्षा नर्सरी से इण्टर स्तर तक (मानविकी एवं विज्ञान वर्ग) में बालकों के साथ बालिकाओं की भी शिक्षण व्यवस्था विशेष तकनीक के साथ कराने का निर्णय लिया गया है। बताया कि वर्तमान में प्रबंध समिति के अध्यक्ष अवध नरेश शर्मा (शिक्षा निदेशक उ.प्र), प्रबंधक दिव्य कान्त शुक्ल (पीईएस) प्राचार्य, राज्य शिक्षा संस्थान हैं। अंत में कहा कि बालिकाओं के लिए प्रवेश एवं शिक्षण शुल्क में विशेष छूट की भी सुविधा रहेगी। इसके लिए प्रवेश फार्म मिलना प्रारम्भ हो गया है।

0 comments:

Post a Comment