Random Posts

Tuesday 5 April 2016

औरंगाबाद में प्रोफेसरों ने रोकी स्नातक परीक्षा

एजुकेशन विजय, औरंगाबाद, 05 अप्रैल। अनुग्रह स्मारक मेमोरियल कॉलेज में मंगलवार से शुरू हुई स्नातक परीक्षा को प्रोफेसरों ने रोक दिया। प्रोफेसरों के हंगामे की सूचना पर एसडीओ सुरेन्द्र प्रसाद, एसडीपीओ पी. एन साहू, चीफ आब्जर्वर डॉ.ओमप्रकाश सिंह यहां पहुंचे और उन्होंने बात की। उनके समझाने पर प्रोफ़ेसर माने लेकिन बुधवार तक कार्रवाई नहीं होने पर फिर से आंदोलन करने की बात कही। प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रोफेसरों ने विभिन्न मांगों को लेकर 5-7 अप्रैल तक आंदोलन करने की घोषणा की थी। मंगलवार को प्रोफ़ेसर यहां पहुंचे तथा आंदोलन शुरू कर दिया। उन्होंने परीक्षा का बहिष्कार भी किया। स्नातक तृतीय वर्ष की परीक्षा में शामिल होने पहुंचे परीक्षार्थियों ने इसकी सूचना प्रशासन को दी जिसके बाद मामले को शांत करा कर परीक्षा शुरू कराई गयी। इसके कारण करीब 15 मिनट देर से परीक्षा शुरू हुई। आंदोलन में शामिल यूनियन के नेता और जदयू से ताल्लुक रखने वाले प्रो. ज्ञान सिंह ने कहा की प्राचार्य ने 1 करोड़ रुपये निकाल लिए हैं और उनलोगों को भुगतान करने के लिए रुपये नहीं हैं। यह एक साजिश है जिसकी जांच होनी चाहिए। प्राचार्य डॉं. अयोध्या सिंह ने आरोपों का खंडन किया। इधर, अभाविप के प्रदेश मंत्री दीपक कुमार ने पूरे मामले की जानकारी कुलपति को देने की बात कही।

0 comments:

Post a Comment