Random Posts

Monday 29 February 2016

बर्दवान विश्वविद्यालय में अनशन कर रहे छात्रों के साथ मारपीट

एजुकेशन विजय,कोलकाता, 27 फरवरी । बर्दवान विश्वविद्यालय परिसर में अनशन पर बैठे छात्रों के साथ रात के अंधेरे में बाहर से आये लोगों ने मारपीट की। आरोप है कि हमला करने वाले तृणमूल कांग्रेस के समर्थक थे। यह घटना गत रात बर्दवान विश्वविद्यालय पसिसर में हुई। आरोप है कि जादवपुर घटना को दोहराते हुए तृणमूल समर्थकों ने लाईटें बुझा कर अनशन कर रहे छात्रों पर लाठिया बरसाई। हमले के दौरान छात्रों ने एक हमलावर को पकड लिया। बाद में उसने संवादमाध्यमो के समक्ष स्वीकार किया कि वह तृणमूल कांग्रेस का समर्थक है। उधर विश्वविद्यालय के उपकुलपति ने छात्रों के साथ हुई मारपीट की घटना की आलोचना करने के बजाये उसे जायज ठहराने की कोशिश की। उपकुलपति ने कहा कि आंदोलनकारी छात्रों ने विश्वविद्यालय के सभी गेट पर ताला लगा दिया था। इसके चलते विश्वविद्यालय के कर्मी अंदर फंस गये थे। किसी को भी बाहर निकलने नहीं दिया जा रहा था। ऐसे में कर्मियों ने अपना धैर्य खो दिया जिसकी वजह से यह घटना हुई। हालांकि बाद में उन्होंने घटना पर दुख व्यक्त किया। गौरतलब है कि तृतिय वर्ष की परीक्षा स्थगित किये जाने की मांग को लेकर पिछले कुछ दिनो बर्दवान विश्वविद्यालय में छात्रों का प्रदर्शन चल रहा था। इससे पहले पुलिस ने भी आंदोलनकारी छात्रों के साथ मारपीट की थी। विपक्षी दलों ने इस घटना की पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। 

0 comments:

Post a Comment